15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में नर्सिंग ट्रेनिंग के नाम पर आर्थिक धोखाधड़ी, मामला दर्ज

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में कौशल विकास के नाम पर एक संस्था की ओर से लड़कियों के साथ मानसिक प्रताड़ना के साथ आर्थिक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. संस्था की आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना की शिकार युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस से […]

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में कौशल विकास के नाम पर एक संस्था की ओर से लड़कियों के साथ मानसिक प्रताड़ना के साथ आर्थिक धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. संस्था की आर्थिक धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना की शिकार युवतियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के बस स्टैंड के समीप संचालित एनएसजेसी नामक संस्था वर्षों से लड़कियों को नर्सिंग ट्रेनिंग के नाम पर आर्थिक और मानसिक शोषण करती रही. फिलहाल, संस्था के कार्यालय पर ताला लटका हुआ है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कई साल पहले बेगूसराय जिले में कौशल विकास के नाम पर लड़कियों को स्वास्थ्य सेवा में योगदान दिलाने के नर्सिंग ट्रेनिंग एनएसजेसी नामक संस्था खोली गयी. इस संस्था में जिले के दूरस्थ इलाकों से करीब दो सौ लड़कियों ने नर्सिंग ट्रेनिंग पाने के नामांकन कराया, जिसमें दाखिले के लिए उनसे 1200 रुपये वसूल किये गये.

पुलिस के अनुसार, संस्था के संचालकों ने नामांकन के समय लड़कियों ने नामी-गिरामी अस्पतालों में फिजिकल ट्रेनिंग और परीक्षा का झांसा दिया था. इस संस्था के माध्यम से ट्रेनिंग लेने वाली लड़कियों की परीक्षा जब लंबे समय तक नहीं ली गयी, तो उन्हें शक हुआ. जब नर्सिंग ट्रेनिंग में शामिल लड़कियों के अभिभावकों ने इसकी पड़ताल की, तो उन्हें संस्था के कार्यालय में ताला लटका मिला. नर्सिंग ट्रेनिंग के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आते ही संस्था में नामांकन कराने वाली लड़कियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें