केंद्र सरकार ने महिलाओं को दिया सम्मान : डॉ भोला
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का किया वितरण खोदावंदपुर : शोषित, पीड़ित दबे-कुचली महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. सरकार की योजना है हर एक बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में रसोई गैस ही जले. उक्त बातें बाड़ा गांव में बीपीएल परिवारों के बीच रसोई गैस […]
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन का किया वितरण
खोदावंदपुर : शोषित, पीड़ित दबे-कुचली महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना. सरकार की योजना है हर एक बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में रसोई गैस ही जले. उक्त बातें बाड़ा गांव में बीपीएल परिवारों के बीच रसोई गैस वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बेगूसराय सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि घरों का चूल्हा जलाने के लिए गरीब महिलाएं बगीचे से लकड़ी चुनने के लिए विवश हैं. इस दौरान अक्सर महिलाओं को यौन उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण कुमार झा ने की. मौके पर बरियारपुर पूर्वी पंचायत के वर्तमान मुखिया माजिद हुसैन, प्रकाश चंद्र झा उर्फ श्याम झा, राम प्रीत महतो, मदन साहनी, राजू साहनी, संतोष झा,अश्विनी कुमार झा आदि मौजूद थे.