पूर्व मेयर ने निगम की व्यवस्था पर बोला हमला
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी शहरवािसयों का मूल समस्याओं से हटाने का हो रहा प्रयास बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने निगम की व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया है. श्री सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त महापौर प्रतिनिधि के रू […]
आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी
शहरवािसयों का मूल समस्याओं से हटाने का हो रहा प्रयास
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम में इन दिनों आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. निगम के पूर्व मेयर संजय सिंह ने निगम की व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया है. श्री सिंह ने कहा कि नगर आयुक्त महापौर प्रतिनिधि के रू प में कार्य कर रहे हैं, जिससे निगम कार्यालय में घोर अराजकता तथा वित्तीय अनियमितता का बोलबाला हो गया है. पूर्व मेयर ने कहा कि शहरवासियों का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाने व दिग्भ्रमित करने के लिए यह निर्णय पारित कर प्रसारित करवाना कि सिंघौल से खातोपुर तक फ्लाइ ओवर का निर्माण नगर निगम के द्वारा कराया जायेगा.
पूर्व मेयर ने कहा कि इसकी कल्पना करना भी बेकार है. बेगूसराय नगर निगम की इतनी आय नहीं है कि शहर के किसी भी एक चौराहे पर फ्लाइ ओवर का निर्माण अपना स्तर से करा सके. कोई प्रस्ताव पारित कर सरकार को क्रियान्वयन हेतु अनुरोध पत्र भेज सकता है.
पूर्व मेयर ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार पटना के द्वारा सभी निकायों में एचआर एजेंसी के द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों से कार्य लेने से रोक लगा दी गयी है तथा उन्हें अविलंब कार्य मुक्त करने का आदेश दिया गया था. लेकिन नगर आयुक्त के द्वारा न तो उक्त एजेंसी के द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों को कार्यमुक्त ही किया गया है न तो उनके कार्य पर रोक ही लगायी गयी है. वहीं उन कर्मियों को नगर निगम कार्यालय में अपने स्तर से प्रतिनियुक्त कर कार्य लिया जा रहा है. यह सरकार के आदेश की अवहेलना है.