बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के तेघड़ा-बछवाड़ा रेलखंड पर रेलवे केबिन संख्या-18 के निकट बुधवार को किसी रनिंग ट्रेन से गिर कर लगभग 22 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी.रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. जीआरपी बरौनी के
थाना अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंजनूपुर नवादा स्टेशन के निकट रेलवे पटरी के किनारे से एक युवक का शव बरामद किया है. युवक ब्लू जींस पैंट और सलेटी रंग का जैकेट पहने हुए है.ट्रेन से गिरने के कारण उसका सिर फट गया है और पूरे शरीर में चोट का गहरा निशान है. पुलिस ने बताया कि सफर के दौरान चलती ट्रेन से गिर जाने के कारण उक्त हादसा हुआ.रेल पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर रही है.