मटिहानी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा ढाला चंद्रिका स्थान के समीप बुधवार की शाम हथियारों से लैस अपराधियों ने मटिहानी थाना क्षेत्र के सिंहमा उत्तरबाड़ी टोला निवासी सुधीर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र तूफानी सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि उक्त युवक बेगूसराय से अपनी बाइक से घर लौट रहा था.
इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने चार गोलियां दाग कर युवक को मौत की नींद सुला दी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राजेश कुमार, मटिहानी एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था. वह छह माह पूर्व ही जेल से बाहर