पीएचसी चालू कराने के लिए अनशन की चेतावनी
छौड़ाही.विगत एक माह पूर्व करेंट लगने के बाद सावंत निवासी मो सद्दाम की मौत से आक्रोशित होकर पीएचसी छौड़ाही को तोड़-फोड़ की घटना हुई थी. इसके बाद से आम लोगों के हित की अनदेखी करते हुए प्रशासन द्वारा अब तक पुन: स्वास्थ्य सेवा बहाल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. […]
छौड़ाही.विगत एक माह पूर्व करेंट लगने के बाद सावंत निवासी मो सद्दाम की मौत से आक्रोशित होकर पीएचसी छौड़ाही को तोड़-फोड़ की घटना हुई थी. इसके बाद से आम लोगों के हित की अनदेखी करते हुए प्रशासन द्वारा अब तक पुन: स्वास्थ्य सेवा बहाल करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. इससे नाराज एक सामाजिक कार्यकर्ता ने दिनांक सात से नौ दिसंबर तक प्रखंड कार्यालय परिसर में आमरण अनशन की चेतावनी दी है.
सामाजिक कार्यकर्ता नारायण पीपरगांव निवासी रमाकांत पासवान प्रखंड विकास पदाधिकारी ,थाना अध्यक्ष,छौड़ाही,एसडीएम मंझौल, जिलाधिकारी बेगूसराय, एसपी बेगूसराय , स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मुख्यमंत्री बिहार को लिखित संदेश भेजा है. दिये गये पत्र में उन्होंने बताया है कि घटना के एक महीने बीत जाने के बाद भी छौड़ाही प्रखंड में वैकल्पिक स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था नहीं की गयी है. भला उन लोगों का क्या दोष है .
जो गरीब, नि:सहाय,आर्थिक रूप से कमजोर हैं और सरकारी स्वास्थ्य सेवा से वंचित हो रहे हैं.घटना के बाद से अब तक जितने भी राजनेता आये सभी ने सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने का काम किया. लेकिन प्रखंड क्षेत्र की डेढ़ लाख की आबादी को स्वास्थ्य सेवा कैसे मिले इस पर किसी ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाया.
सामाजिक कार्यकर्ता श्री पासवान ने कहा कि समय रहते जिला प्रशासन और राज्य सरकार छौड़ाही प्रखंड के गरीब गुरबों के लिए अविलंब स्वास्थ्य सेवा बहाल करें अन्यथा उक्त निर्धारित तिथि को चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा.