राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व से सीख लें

बेगूसराय(कोर्ट) : जिला वकील संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ द्वारा संयुक्त रूप से जिला वकील संघ के प्रांगण में आज अधिवक्ता दिवस अायोजित की गयी. इस समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, डीएम नौशाद युसूफ,पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा, डीएसपी राजेश कुमार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्र मोहन झा समारोह में उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2016 4:06 AM

बेगूसराय(कोर्ट) : जिला वकील संघ एवं जिला अधिवक्ता संघ द्वारा संयुक्त रूप से जिला वकील संघ के प्रांगण में आज अधिवक्ता दिवस अायोजित की गयी. इस समारोह में जिला एवं सत्र न्यायधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, डीएम नौशाद युसूफ,पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा, डीएसपी राजेश कुमार एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्र मोहन झा समारोह में उपस्थित हुए.

इस अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर अधिवक्ता दिवस मनाने को लेकर अपने -अपने विचार रखें. वक्ताओं ने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ताओं के आदर्श हैं . उनके जीवन कीर्ति से लोगों को सीखने का मौका मिलता है डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद देश के प्रथम राष्ट्रपति रहे एवं भारतीय संविधान निर्माण कमेटी के अध्यक्ष रहे. वे भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अच्छे सिपाही रहे .साथ ही साथ वह एक मशहूर अधिवक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं. मंच संचालन जिला वकील संघ के पूर्व अध्यक्ष राममूर्ति प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित हुए.

समारोह में वरीय अधिवक्ता शाह इज्जुर रहमान, वैद्यनाथ प्रसाद सिंह ,प्रभाकर वर्मा , जिला वकील संघ के महासचिव शशि भूषण प्रसाद सिंह ,अध्यक्ष सतनारायण प्रसाद साहू एवं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संजीत कुमार ,अध्यक्ष अरुण चौधरी सहित विजय महाराज ,राजेश सिंह, प्रभाकर कुमार, अमति यादव, ऋषिकेश पाठक ,गोपाल कुमार अशोक राय, आशुतोष कुमार, अखिलेश कुमार ,अमित कुमार, आलोक कुमार ,सुमन कुमारी ,नीलम कुमारी सहित अनेक लोगों ने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर अपने -अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

Next Article

Exit mobile version