गोलीबारी की घटना में घायल युवक. टैंकलॉरी के धक्के से युवक की मौत
बीहट : शनिवार के दिन एफसीआइ ओपी क्षेत्र अंतर्गत रतन चौक पर एनएच-31 पर साइकिल से जीरोमाइल की ओर जा रहे मकससपुर टोला निवासी भोला सिंह के 16 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार को तेज व अनियंत्रित रफ्तार से जा रही टैंकलॉरी ने पीछे से धक्का मार दिया.जिसके कारण साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल […]
बीहट : शनिवार के दिन एफसीआइ ओपी क्षेत्र अंतर्गत रतन चौक पर एनएच-31 पर साइकिल से जीरोमाइल की ओर जा रहे मकससपुर टोला निवासी भोला सिंह के 16 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार को तेज व अनियंत्रित रफ्तार से जा रही टैंकलॉरी ने पीछे से धक्का मार दिया.जिसके कारण साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्रामीणों व परिजनों ने उसकी चिंताजनक अवस्था को देखते हुए तत्काल बेगूसराय के निजी अस्पताल में भरती कराया . जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. एफसीआइ ओपी प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने टैंकलॉरी को जब्त कर लिया है जबकि दुर्घटना के बाद गाड़ी का चालक-खलासी फरार हो गया. हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी.युवक की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया है.