आंबेडकर भवन में पूर्व पीएम की 100 वीं जयंती पर हुआ समारोह

बेगूसराय(नगर) : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी शहादत दे दी. देश को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने कई प्रकार के कदम उठाये. उनके इस योगदान को देशवासी कभी भी भूल नहीं सकते हैं. उक्त बातें शहर के आंबेडकर भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100 वीं जयंती समारोह को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 4:15 AM

बेगूसराय(नगर) : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपनी शहादत दे दी. देश को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने कई प्रकार के कदम उठाये. उनके इस योगदान को देशवासी कभी भी भूल नहीं सकते हैं. उक्त बातें शहर के आंबेडकर भवन में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बछवाड़ा के कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने कहीं. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश को सबल बनाने के लिए रात-दिन लगी रही.जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ नेता रामविलास सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी से आज भी लोगों की सीखने की जरूरत है.

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उनके बताये हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया. इस समारोह की अध्यक्षता कार्यक्रम संयोजक सह पूर्व निगम पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस ने की. इन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हम उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेंगे. इस मौके पर कांग्रेस नेता शशिशेखर राय ने कांग्रेस के संगठन को धारदार बनाने का आह्वान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से किया. मौके पर कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष लखन पासवान,कार्तिक झा, मनोज पासवान, आलोक कुमार, राजेंद्र महतो, पिंकु पासवान, रामचंद्र सिंह, गुड्डू कुमार, राजन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version