17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती का शव मिलनी से सनसनी

बेगूसराय(नगर) : बरौनी-कटिहार रेल खंड के बेगूसराय जीआरपी थाना अंतर्गत महमदपुर में सोमवार की अहले सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. कुछ लोगों ने बताया कि महमदपुर गुमटी नंबर 46 के पास एक युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है,जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जीआरपी को सूचना दी […]

बेगूसराय(नगर) : बरौनी-कटिहार रेल खंड के बेगूसराय जीआरपी थाना अंतर्गत महमदपुर में सोमवार की अहले सुबह एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. कुछ लोगों ने बताया कि महमदपुर गुमटी नंबर 46 के पास एक युवती का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है,जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जीआरपी को सूचना दी गयी. रेल थानाध्यक्ष एएन दूबे ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच-पड़ताल की. जीआरपी की मदद से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

इस बाबत रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि महमदपुर में मिले युवती के शव की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के अमरेश कुमार सिंह की 17 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी के रूप में की गयी. श्री दूबे ने बताया कि मृतक छात्रा बेगूसराय के महमदपुर में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहती थी एवं शहर के एक विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जिस हालात में लड़की के शव को बरामद किया गया है ,ऐसा प्रतीत होता है कि युवती की हत्या करके वहां फेंका गया है. युवती के रहने वाले घर से चंद कदम पर मिले उसके शव बहुत सी आशंकाए जाहिर कर रहा है. हालांकि रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें