पुरानी घोषणाओं की भी सुधि लें सीएम नीतीश : रघुवंश प्रसाद
बेगूसराय(नगर) : बिहार सरकार के मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनके द्वारा पूर्व में जनहित में जो भी घोषणाएं की गयी है.उस दिशा में भी सुधि लेनी चाहिये. बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज की घोषणा व शिलान्यास वर्षों पूर्व किया गया लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी […]
बेगूसराय(नगर) : बिहार सरकार के मुख्यमंत्री निश्चय यात्रा कर रहे हैं लेकिन उनके द्वारा पूर्व में जनहित में जो भी घोषणाएं की गयी है.उस दिशा में भी सुधि लेनी चाहिये. बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज की घोषणा व शिलान्यास वर्षों पूर्व किया गया लेकिन उसे धरातल पर नहीं उतारा जा सकता है. उक्त बातें बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व सांसद सह राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहीं.
राजद नेता ने कहा कि बेगूसराय में गुप्ता-लखमिनिया बांध का मजबूत नहीं होने से संपूर्ण जिले को बाढ़ के समय में खतरा होता है. इसके लिये वे सरकार स्तर पर जोरदार पहल करेंगे. इसके अलावा में मंझौल में 100 बेड का बन रहा अस्पताल अधर में लटका हुआ है. मंझौल स्थित काबर के किसानों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है और किसानों को जमीन बेचने पर रोक भी लगा दी गयी है. इन समस्याओं पर भी वे सरकार के संबंधित विभाग के पास जोरदार वकालत करेंगे.
उन्होंने सरकार से राज्य और बेगूसराय में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की भी नसीहत दी. राजद नेता ने नोटबंदी के सवाल पर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि इससे 95 प्रतिशत लोगों की परेशानी बढ़ी है. नोटबंदी के बारे में भाजपा को पूर्व से जानकारी थी. इसी का नतीजा है कि भाजपा के द्वारा बड़ी संख्या में जमीन की खरीदारी की गयी. जिसकी जांच होनी चाहिये.