कहीं लग रहे नल तो कहीं बन रहे शौचालय

तैयारी. सीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारी के रंग में रंगा जिला प्रशासन सुबह से ही बजने लगते हैं वीआइपी गाड़ियों के सायरन नीमाचांदपुरा : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के तहत चौथे चरण में बेगूसराय आने की संभावना प्रबल हो गयी. वे सदर प्रखंड की सूजा पंचायत में सात निश्चय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 12:40 AM

तैयारी. सीएम के संभावित आगमन को लेकर तैयारी के रंग में रंगा जिला प्रशासन

सुबह से ही बजने लगते हैं वीआइपी गाड़ियों के सायरन
नीमाचांदपुरा : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अपने निश्चय यात्रा के तहत चौथे चरण में बेगूसराय आने की संभावना प्रबल हो गयी. वे सदर प्रखंड की सूजा पंचायत में सात निश्चय योजना के तहत हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इसकी तैयारी के रंग में जिला प्रशासन का पूरा तंत्र रंगा हुआ है. सुबह से ही वीआइपी गाड़ियों की सायरन सूजा पंचायत में गूंजने लगती है. ज्ञात हो कि मंगलवार की सुबह जिला उप विकास आयुक्त कंचन कपूर के नेतृत्व में डीटीओ, एसडीओ सहित कई अधिकारी सूजा में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. कई आलाधिकारियों के कैंप करने से सूजा गांव मिनी समाहरणालय में तब्दील हो चुका है.
पंचायत की हर गली को चकाचक किया जा रहा है. हर घर में शुद्ध पानी के नल का कनेक्शन दिया जा रहा है और हर घर में शौचालय तैयार हो रहा है. डीएम मो नौशाद युसूफ लगातार सूजा का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को पेंशन योजना को लेकर सूजा गांव में ही कैंप लगाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन जमा किया. इस मौके पर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी कुमकुम कुमारी, सीओ निरंजन कुमार सिंह सहित सभी कर्मी उपस्थित थे.
जानकारी के अनुसार सीएम आगमन की तैयारी में कोई कमी नहीं रहे, इसको ध्यान में रखते हुए डीएम के निर्देश पर डीसीसी के अलावा जिला पंचायती राज अधिकारी,आइसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका के डीपीएम, डीआरडीए के जिला अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, डीसीएलआर, सीडीपीओ, सदर प्रखंड के बीडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी वहां कैंप कर रहे हैं. जिन गलियों का निर्माण हो गया है
उसमें नाले बनाने का काम किया जा रहा है. आंगनबाडी केंद्र विद्यालय एवं पंचायत में बने चबूतरे चमचमा रहे हैं. यहां कहीं घरों में नल लगाने का काम किया जा रहा है तो कहीं बिजली के पोल पर चढ़ा मिस्त्री बिजली का कनेक्शन जोड़ने में व्यस्त है. अतिपिछडा व दलित बहुल इस पंचायत को चमकाने की कवायद जोर-शोर से चल रही है.
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय यात्रा पर बेगूसराय आने वाले हैं. माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में उनके यहां का संभावित दौरा है. उनके आगमन पर पंचायत में निरीक्षण कार्यक्रम के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पूर्व से तैयारी शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version