समाज में फैले नफरत व द्वेष समाप्त करने पर दिया बल

साहेबपुरकमाल : भगवान राम को किसी एक धर्म से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने जो संदेश दिया वह समाज में शांति और सद्भाव के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त करता है.उक्त बातें बिहार विधान परिषद में मुख्य सचेतक सह भाजपा राष्ट्रीय महा मंत्री रजनीश कुमार ने मंगलवार को कल्याणपुर गांव में श्रीराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 5:27 AM

साहेबपुरकमाल : भगवान राम को किसी एक धर्म से जोड़कर नहीं देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने जो संदेश दिया वह समाज में शांति और सद्भाव के साथ जीने का मार्ग प्रशस्त करता है.उक्त बातें बिहार विधान परिषद में मुख्य सचेतक सह भाजपा राष्ट्रीय महा मंत्री रजनीश कुमार ने मंगलवार को कल्याणपुर गांव में श्रीराम जानकी विवाहोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि मिथिला में भगवान श्रीराम का विवाह होना हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. विधान पार्षद ने समाज में फैले नफरत और द्वेष का भाव को समाप्त करने पर बल देते हुए कहा कि हम इंसानियत

का पुजारी बनें तभी भगवान राम की सच्ची पूजा होगी.इस अवसर पर कल्याणपुर वासियों की मांग पर श्री राम जानकी मंदिर के समीप शीघ्र ही एक भव्य नाट्य कला मंच का निर्माण करने की घोषणा की.उनके द्वारा नाटक मंच निर्माण की घोषणा का मेला समिति के सदस्यों ने स्वागत किया.इस अवसर पर पैगाम-ए अमन कमेटी बेगूसराय के अध्यक्ष मो अहसन,पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह,रघुनाथपुर करारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष गोरेलाल यादव,साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत के मुखिया पति सुनील यादव ने भी संबोधित किया.

सभा का संचालन मुक्तेश्वर कुमार सिंह ने किया.मौके पर सच्चिदानंद सिंह,अजीत कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,कृष्णानंद सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version