घने कोहरे के साथ बढ़ी कनकनी

बेगूसराय/बखरी : लगातार चार दिनों से जारी घने कोहरे के बाद दो दिन से कनकनाती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. मंगलवार सुबह से इलाके मे बढ़ी कनकनाती ठंड ने लोगों को दो दिन से परेशान कर दिया है .इस ठंड से आम लोगों को घर से बाहर निकलना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2016 7:24 AM

बेगूसराय/बखरी : लगातार चार दिनों से जारी घने कोहरे के बाद दो दिन से कनकनाती ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. मंगलवार सुबह से इलाके मे बढ़ी कनकनाती ठंड ने लोगों को दो दिन से परेशान कर दिया है .इस ठंड से आम लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है . ठंड के कारण सड़क पर लोगों की चहल-पहल काफी कम देखी गयी .

इसका असर बाजार से लेकर गांव के चौक चौराहे पर देखा जा रहा है , इलाके के लोगों का कहना है कि ठंड काफी बढ़ गया है और काफी परेशानी हो रही है . क्षेत्र के चौक-चौराहे पर अलाव जलाने की आवश्यकता है जिससे लोगों को राहत मिले सके. वहीं घने कोहरे के कारण चालकों वाहन चलाने में काफी परेशानी हो रही है .सड़क पर काफी धुंध होने के कारण सामने से आने वाली वाहन दिखाई नही पड़ती है , जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है . कोहरे के कारण शाम आते- आते कहीं न कही छोटी मोटी दुर्घटना हो जा रही है .

ठंड अपना उग्र रूप धारण कर लिया है लेकिन जिला प्रशासन व निगम प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की अलाव व कंबल वितरण की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिससे लोगों में निराशा का भाव देखा जा रहा है. प्रत्येक साल निगम के द्वारा वैसे समय में कंबल का वितरण किया जाता है जब ठंड का मौसम समाप्त होने की ओर रहता है. इधर जिला प्रशासन के द्वारा भी अब तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है. जिससे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लोग किसी तरह से अलाव जला कर ठंड से बचाव कर रहे हैं.

बाजारों में ठंड के बढ़ने से गर्म कपड़े की खरीदारी बढ़ गयी है. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर गर्म कपड़ों का सेल लगाया गया है. जहां लोग कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी झोपड़पट्टी व खुले आसमान में रहने वाले लोगों को हो रही है. ऐसे लोग कंबल वितरण करने वाले एवं अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध कराने वालों की ओर टकटकी निगाहों से देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version