रविदास समाज में शिक्षा के विकास पर िदया बल
रविदास महासभा की बैठक का किया गया आयोजन 21 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय रविदास महासभा का हुआ गठन साहेबपुरकमाल : जौहरी लाल उच्च विद्यालय में रविवार को रविदास महासभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीताराम दास ने की.इस अवसर पर जिला रविदास महासभा के सदस्य अरुण कुमार ने कहा कि रविदास समाज के अंतिम पंक्ति के […]
रविदास महासभा की बैठक का किया गया आयोजन
21 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय रविदास महासभा का हुआ गठन
साहेबपुरकमाल : जौहरी लाल उच्च विद्यालय में रविवार को रविदास महासभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीताराम दास ने की.इस अवसर पर जिला रविदास महासभा के सदस्य अरुण कुमार ने कहा कि रविदास समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को समाज के मुख्यधारा में लाने के लिए आजीवन संघर्ष किया.वे समरस समाज के पक्षधर थे.मुख्य अतिथि ने रविदास समाज में शिक्षा के विकास पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है .वक्ताओं ने संत रविदास के विचारधारा को आगे बढ़ाने पर बल दिया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से 21 सदस्यीय प्रखंड स्तरीय रविदास महासभा का भी गठन किया गया.
विंदेश्वरी दास को अध्यक्ष,लक्ष्मण दास को उपाध्यक्ष,अनिल कुमार दास को सचिव,सीताराम दस को संघ का कोषाध्यक्ष बनाया गया.जबकि नंददेव कुमार ,राजेंद्र दास आदि को संघ का सदस्य के रूप में रखा गया.बैठक में 17 फरवरी 2017 को बलिया प्रखंड में जिला महासभा का सम्मेलन करने का फैसला लिया गया.