डीलर की मनमानी पर डीएम सख्त, होगी जांच

बेगूसराय : सदर प्रखंड के अझौर पंचायत के डीलर की मनमानी से जनता त्रस्त हैं. वार्ड सदस्य वशिष्ठ महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर के विरोध में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. आरोप लगाया है कि गरीबों के राशन व केरोसिन को डीलर द्वारा किराना दुकानदार के हाथों कालाबाजारी की जा रही है. कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 4:57 AM

बेगूसराय : सदर प्रखंड के अझौर पंचायत के डीलर की मनमानी से जनता त्रस्त हैं. वार्ड सदस्य वशिष्ठ महतो सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डीलर के विरोध में आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. आरोप लगाया है कि गरीबों के राशन व केरोसिन को डीलर द्वारा किराना दुकानदार के हाथों कालाबाजारी की जा रही है. कहा है कि जब कोई उपभोक्ता राशन-केरोसिन की मांग डीलर से करते हैं, तो डीलर उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.

आवेदन में आरोप लगाया है कि 15 अगस्त 2016 को भी जांच में कालाबाजारी के 65 बोरियां चावल गांव के एक निजी व्यक्ति के कमरे से बरामद हुई थी. लेकिन प्रखंड स्तर के एक विभागीय अधिकारी ने मामले को रफा-दफा कर दिया. लोगों ने जिलाधिकारी व विभागीय अधिकारी से मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

लोगों की शिकायत पर डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. मामले की जांच विभागीय अधिकारी करेंगे.

Next Article

Exit mobile version