बेगूसराय : दैनिक रेल यात्री संघ ने कबिया डेरा स्टेशन रोड बेगूसराय में एक बैठक आयोजित की . बैठक में बरौनी-हसनपुर भाया भगवानपुर-चेरियाबरियारपुर नयी रेल लाइन परियोजना को आगामी रेल बजट में शामिल करवाने पर चर्चा हुई. महासचिव राजीव कुमार ने कहा कि बीते लगभग 40 वर्षों से यह रेल लाइन परियोजना दबा रहा. वर्ष 2011-12 में पूर्व मध्य रेलवे के दैनिक यात्री संघ के प्रयास से सर्वेक्षण के लिए रेल बजट में शामिल किया गया. पुन: 2012-14 में रेल मंत्रालय द्वारा प्रयास कर टेंडर जारी किया गया.
इसके बाद पुन: रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के प्रयास से सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया गया है. परियोजना पर कार्य शुरू किये जाने के लिए जन जागरण एवं जनभागीदारी आवश्यक है. वहीं उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा कि रेल वित्तीय दबाव में चल रहा है. इसके लिए आगामी बजट में शामिल करने के लिए प्रयास भी जरूरी है. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद सिंह ने की. इस मौके पर अमित सिंह, रामसेवक यादव, मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, संजय कुमार सिंह, धीरज कुमार, संजीव कुमार, गुलशन कुमार, लीलानंद सिंह, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे.