बेगूसराय में छात्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया

बेगूसराय (बीहट) : बिहार के बेगूसराय में चकिया ओपी क्षेत्र में सोमवार की देर शाम साइकिल सवार अपराधियों ने गंगा प्रसाद गांव निवासी सुनील सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अमन बांध स्थित अपने डेरा पर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2016 10:23 PM

बेगूसराय (बीहट) : बिहार के बेगूसराय में चकिया ओपी क्षेत्र में सोमवार की देर शाम साइकिल सवार अपराधियों ने गंगा प्रसाद गांव निवासी सुनील सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अमन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. बताया जाता है कि अमन बांध स्थित अपने डेरा पर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने अमन की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुये भाग निकले. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गये. स्थानीय लोगोंकीसूचना पर पुलिसमौके पर पहुंचीऔर शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस की टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकरपूछताछकररही है. वहीं गांव में घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version