ट्रेन की चपेट में आकर मां और दो बच्चों की मौत

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत तीलरथ रेलवे स्टेशन के समीप पुल संख्या 170 के पासमंगलवारको अप कटिहार पटना इंटरसिटी की चेपट में आने से एक महिला समेत तीन की मौत हो गयी. बेगूसराय रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना अध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर हुये इस हादसे में मरने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 4:38 PM

बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिला अंतर्गत तीलरथ रेलवे स्टेशन के समीप पुल संख्या 170 के पासमंगलवारको अप कटिहार पटना इंटरसिटी की चेपट में आने से एक महिला समेत तीन की मौत हो गयी. बेगूसराय रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना अध्यक्ष एएन दूबे ने बताया कि बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर हुये इस हादसे में मरने वालों में करीब 35 साल की महिला और उसकी 12 साल की पुत्री एवं 10 साल का पुत्र शामिल है.

उन्होंने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार महिला अपने दोनों बच्चों के साथ बेगूसराय से बरौनी की ओर रेलवे पटरी पर पैदल जा रही थी तभी उनके पीछे से अचानक कटिहार पटना इंटरसिटी ट्रेन के उक्त पटरी से गुजरने से वे उसके चपेट में आ गये. जिससे तीनों की मौत हो गयी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमर्टम के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. इब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है.

Next Article

Exit mobile version