126 स्कूलों में दिया जाने लगा है मौसमी फल

नीमाचांदपुरा : एकता शक्ति फाउंडेशन हरिदया द्वारा अपने अधीन 126 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना मीनू के मुताबिक मौसमी फल के रूप में केला उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो गया है. ज्ञात हो विभाग के निदेशक ने सप्ताह के दो दिन बुधवार व शनिवार को सभी प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 5:21 AM

नीमाचांदपुरा : एकता शक्ति फाउंडेशन हरिदया द्वारा अपने अधीन 126 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न भोजन योजना मीनू के मुताबिक मौसमी फल के रूप में केला उपलब्ध कराने का कार्य शुरू हो गया है. ज्ञात हो विभाग के निदेशक ने सप्ताह के दो दिन बुधवार व शनिवार को सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चे को एमडीएम में मौसमी देने का निर्देश जारी किया है.

भले ही इस निर्देशों का पालन अभी कई स्कूलों में नहीं होने की शिकायत मिल रही है. लेकिन एकता शक्ति फाउंडेशन के अधिकारी ने आदेश का पालन करते हुए गत सप्ताह से बच्चों को नये मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन के साथ मौसमी फल भी उपलब्ध करा रहे हैं. संस्था के जिला समन्वयक मनोज कुमार गुड्डू ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह तीन केले मंगायी जा रही हैं. विभाग के निर्देशों का पालन करना उनकी सर्वोच्च प्रथमिकता है.

एक नजर में नया मेनू
सोमवार-चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी
मंगलवार-जीरा चावल व सोयाबीन आलू की सब्जी
बुधवार-खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त), चोखा व केला या अन्य मौसमी फल
गुरुवार-चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी
शुक्रवार-पुलाव, काबली चना या लाल चना का छोला
शनिवार-खिचड़ी(हरी सब्जी युक्त), चोखा व केला या अन्य मौसमी फल