राजवर्धन हत्याकांड का हुआ खुलासा

कार्रवाई . गिरफ्तार राजीव ने पुिलस के समक्ष खोले कई राज बदले की भावना से हुई थी राजवर्धन की हत्या एसपी के िनर्देश पर जांच टीम का हुआ था गठन बेगूसराय(नगर) : लगातार दो दिनों से बेगूसराय पुलिस का दिन सफलता से भरा रहा.गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 4:34 AM

कार्रवाई . गिरफ्तार राजीव ने पुिलस के समक्ष खोले कई राज

बदले की भावना से हुई थी राजवर्धन की हत्या
एसपी के िनर्देश पर जांच टीम का हुआ था गठन
बेगूसराय(नगर) : लगातार दो दिनों से बेगूसराय पुलिस का दिन सफलता से भरा रहा.गुरुवार को पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि नयागांव निवासी राजवर्धन के हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.ज्ञात हो कि नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर निवासी रामकुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र राजवर्धन की हत्या बीते दिन आठ दिसंबर को रतनपुर थाना क्षेत्र में कर दी गयी थी.
हत्या के बाद अपराधियों ने शव को एक मकई के खेत में फेंक दिया था.हत्या के बाद रतनपुर ओपी में अज्ञात अपराध के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. छात्र हत्याकांड की वैज्ञानिक तकनीक से अनुसंधान के लिए एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर एक जांच टीम का गठन किया गया. इस टीम में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार,नगर थानाध्यक्ष अली साबरी और रतनपुर ओपी अध्यक्ष को शामिल किया गया.
राजवर्धन हत्याकांड के आरोपित पर कई थाने में अापराधिक मामले:राजवर्धन हत्याकांड में शामिल फरार अपराधी प्रिंस कुमार के ऊपर नीमाचांदपुरा थाने में एक मामले,मटिहानी थाने में दो मामले और नगर थाने में दो मामले दर्ज हैं.वहीं दूसरे आरोपित आनंद मोहन के ऊपर नावकोठी थाने में एक मामला दर्ज है.एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि दोनों फरार अपराधियों के ऊपर आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:नगर थानाध्यक्ष अली साबरी,रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार,लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र सिंह,दयासागर सिंह,राजेंद्र कुमार मिश्रा,संतोष कुमार,व्यासदेव कुंवर, सिपाही जितेंद्र कुमार शामिल थे.
ट्रक की ठोकर से युवक की मौत: बरौनी. फुलबड़िया थाना क्षेत्र के अंबे सिनेमा हॉल के निकट गुरुवार को तेज गति से जा रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से लगभग 20 वर्षीय साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी गाड़ी सहित फरार हो गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. फुलबड़िया के थाना अध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि मृतक की पहचान फुलबड़िया थाना क्षेत्र के बारो गांव निवासी सरयुग पोद्दार के पुत्र सूरज कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है.
गुरुवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते एसपी रंजीत कुमार मिश्र.
जांच में चार लोगों का नाम सामने आया
जांच टीम को पता चला कि छात्र राजवर्धन की हत्या मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी प्रिंस कुमार, नावकोठी थाना क्षेत्र के महेश्वरा निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र आनंद मोहन, रतनपुर ओपी क्षेत्र के चंद्रशेखर सिंह के पुत्र राजीव कुमार और बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर निवासी रंजीत सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार शामिल है.जिसमे राजवर्धन हत्याकांड के एक आरोपित राजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित ने अपने बयान में बताया कि बदले की भावना में आकर राजवर्धन की हत्या की गयी.

Next Article

Exit mobile version