भाकपा माले ने फूंका सीएम का पुतला

वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना की बेगूसराय : भाकपा माले और खेग्रामस के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस पर कार्यालय से मार्च आयोजित कर कैंटीन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला . मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2016 8:16 AM
वक्ताओं ने सरकार की नीतियों की आलोचना की
बेगूसराय : भाकपा माले और खेग्रामस के राज्यव्यापी प्रतिवाद दिवस पर कार्यालय से मार्च आयोजित कर कैंटीन चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार, खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला .
मौके पर कॉ दिवाकर ने कहा कि राज्य में दलित-गरीबों पर बर्बर पुलिस दमन कर वास-अावास व जमीन के अधिकार से वंचित किया जा रहा है. सात निश्चय यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में गरीबों के जमीन के सवाल पर चर्चा तक नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी का समर्थन कर साबित कर दिया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारपोरेट नीतियों के साथ हैं. चंद्रदेव वर्मा ने कहा कि भागलपुर नेत्री रेणु की गिरफ्तारी, नौबतपुर में इंदु देवी की हत्या कर गरीबों के आंदोलन पर बर्बर हमला किया जा रहा है.
जो गरीबों को जमीन, रोजगार, आवास और भोजन के अधिकार से वंचित करने की साजिश हैं. उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिले के विशनपुर के महादलित परचाधारियों ने समाहरणालय के समक्ष पांच दिनों तक अनशन किया. परंतु दखल नहीं दिलाया गया. इसको लेकर संघर्ष करने की जरूरत है. इस अवसर पर दीपक सिन्हा, नूर आलम, डॉ यू चंद्रा, डॉ राजेश श्रीवास्तव, लड्डूलाल दास, आइसा नेता वतन कुमार, गौरी शंकर पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version