17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगों को लेकर प्रारंभिक शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

11 सूत्री मांगों के लिए शिक्षक संघ के सदस्यों ने किया प्रदर्शन बेगूसराय : शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों के लिए जिलाधिकारी के दक्षिणी द्वार पर अध्यक्ष अनंत कुमार जिला प्राथमिक संघ बेगूसराय की अध्यक्षता में धरना दिया गया. इस मौके पर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के […]

11 सूत्री मांगों के लिए शिक्षक संघ के सदस्यों ने किया प्रदर्शन

बेगूसराय : शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों के लिए जिलाधिकारी के दक्षिणी द्वार पर अध्यक्ष अनंत कुमार जिला प्राथमिक संघ बेगूसराय की अध्यक्षता में धरना दिया गया. इस मौके पर जिला प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने शिक्षकों की मांगों को रखते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षक के मांगों के प्रति गंभीर नहीं है. लगातार आवाज बुलंद करने के बाद भी सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोयी हुई है. प्रधान सचिव श्री सिंह ने बिहार के शिक्षक कर्मचारियों के लिए सातवां वेतन आयोग की रिपोर्ट जल्द लागू करने पर बल देते हुए कहा कि अगर सरकार के द्वारा आनाकानी की गयी, तो आगामी कार्यक्रम के तहत शिक्षक जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम चलायेंगे.

उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से अपनी एकजुटता बरकरार रखते हुए अपनी मांगों के समर्थन जोरदार संघर्ष करने का आह्वान किया. शिक्षकों ने मांगपत्र डीएम को सौंपा. मौके पर वक्ताओं ने मांगों का समर्थन करते हुए संघर्ष को गतिशील बनाने का आह्वान किया. मुख्य सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, देवनीति राय, दिनेश प्रसाद सिंह, उमा कुमारी, राजीव कुमार, फुलेना सिंह, पशुपतिनाथ शर्मा, रामपदारथ पासवान आदि ने अपने विचार व्यक्त किया. शिक्षक नेताओं ने कहा कि अपनी एकता बनाये रखें. मांग निश्चित रूप से मानी जायेगी. नियोजित शिक्षकों की सेवा शर्तें अविलंब लागू की जाय. सभा को संबोधित करते हुए पशुपति शर्मा ने गुणवत्तापरक शिक्षा पर बल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें