93 लाभुकों के बीच किया गया कनेक्शन वितरित
बेगूसराय : समाज में व्याप्त अंधेरे को भगाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक अलग दीप जलाया है. यह समाज से अगड़ा, पिछड़ा एवं ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए साहसिक कार्य है. उक्त बातें अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय धबौली के प्रांगण में आयोजित उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण समारोह में सांसद डॉ भोला […]
बेगूसराय : समाज में व्याप्त अंधेरे को भगाने के लिए प्रधानमंत्री ने एक अलग दीप जलाया है. यह समाज से अगड़ा, पिछड़ा एवं ऊंच-नीच का भेद मिटाने के लिए साहसिक कार्य है. उक्त बातें अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय धबौली के प्रांगण में आयोजित उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण समारोह में सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस चूल्हा एवं सिलिंडर देकर आत्म दीप जलाया है. जो समाज को एक सूत्र में जीवन व्यतीत करने के लिए उठाया गया कदम है. श्री सिंह ने कहा कि अगले सप्ताह क्षेत्र के 200 बीपीएल परिवारों के बीच कनेक्शन वितरण किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि समाज में गरीब महिलाओं की स्थिति दयनीय है. शौचालय के अभाव के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. महिलाएं बगीचे से जलावन के रूप में पत्ता व लकड़ी इकट्ठा कर तथा धुंआ पीकर खुद को दुख झेलते हुए परिवार को सुख देती हैं. कैंप में अझौर, जिनेदपुर, सिकंदपुर, चिलमिल, कंकौल, खातोपुर, लाखो, धबौली, बाजीतपुर सहित दर्जनों गांवों के 93 लाभुकों के बीच सीताराम इंडेन गैस एजेंसी के द्वारा वितरण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथिलेश पासवान ने की. मौके पर मंटुन मिश्रा, उपेंद्र पासवान, मिथिलेश कुमार, उप मुखिया युगल कुमार राय, बीरपाल भगत आदि उपस्थित थे.