दोषी की गिरफ्तारी नहीं होने पर संघ करेगा स्वास्थ्य सेवा ठप

उदवंतनगर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, उदवंतनगर शाखा की आपात बैठक बिमला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बुधवार के दिन पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात एएनएम के साथ युवक द्वारा गाली-गलौज तथा दुर्व्यवहार करने का मामला छाया रहा. आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी लगातार युवक एवं उसके साथियों के विरुद्ध कार्रवाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2016 5:40 AM

उदवंतनगर : बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ, उदवंतनगर शाखा की आपात बैठक बिमला कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में बुधवार के दिन पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात एएनएम के साथ युवक द्वारा गाली-गलौज तथा दुर्व्यवहार करने का मामला छाया रहा. आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मी लगातार युवक एवं उसके साथियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे. संघ के जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा कि अगर अविलंब पुलिस कार्रवाई नहीं करता है, तो कभी भी स्वास्थ्य सेवा ठप की जा सकती है. इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

मनीष कुमार नाम का उक्त युवक उदवंतनगर निवासी बताया जाता है. संघ का एक शिष्टमंडल पुलिस अधिकारियों से भी मिला. मौके पर लोकेशनाथ सिंह, मनोज कुमार चौधरी, अनिता कुमारी, गीता कुमारी, पंकज कुमार, संदीप कुमार, बीरेंद्र बहादुर सिंह सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version