22 को सीएम के समक्ष करेंगे सामूहिक आत्मदाह

एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल 54वें दिन भी रही जारी बेगूसराय : 19 दिसंबर को बिहार राज्य 102 एबुलेंस कर्मचारी संघ की बेगूसराय जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने 27 अक्तूबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 54वें दिन सदर अस्पताल बेगूसराय में धरना-प्रदर्शन किया. पूरे बिहार में 102, 108 एंबुलेंस कर्मचारियों के परिवारों में भुखमरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 8:08 AM

एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल 54वें दिन भी रही जारी

बेगूसराय : 19 दिसंबर को बिहार राज्य 102 एबुलेंस कर्मचारी संघ की बेगूसराय जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने 27 अक्तूबर से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के 54वें दिन सदर अस्पताल बेगूसराय में धरना-प्रदर्शन किया. पूरे बिहार में 102, 108 एंबुलेंस कर्मचारियों के परिवारों में भुखमरी की समस्या आ गयी है और बाल -बच्चों का स्कूल से नाम काट दिया गया है.

इस बाबत संघ के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि पूरे बिहार राज्य में 102, 108 आपातकालीन सेवा ठप पड़ी हुई है और बिहार के सीएम एवं अन्य आलाधिकारियों ने बिहार के जनता को मिल रही सेवा के बारे में कोई सकारात्मक रुख नहीं अपनाया है. बिहार राज्य के 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के द्वारा सामूहिक इच्छा मृत्यु आत्मदाह की मांग राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से लिखित प्रपत्र के द्वारा की गयी है.

यदि राज्य सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती है, तो बिहार राज्य के सभी 102, 108 एंबुलेंस कर्मचारी 22 दिसंबर को सीएम के समक्ष सामूहिक आत्मदाह करेंगे. इस मौके पर 102 एंबुलेंस संघ के सचिव गोपाल कुमार साह, मुकेश कुमार, हरेराम राय, प्रभात कुमार, गोपाल पासवान, सावन कुमार, जितन पासवान, राकेश कुमार, संजय कुमार सुमन, राजेश कुमार, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version