रामकथा से सामाजिक समरसता

राम कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 30 दिसंबर तक चलेगा राम कथा ज्ञान यज्ञ बेगूसराय(नगर) : अमृतवाणी के श्रवण से परिवार व समाज से बुराइयां दूर होती है. आगामी दस दिनों तक रामकथा ज्ञान यज्ञ में विद्वान संत के द्वारा कहीं गयी ज्ञान की बातों को सुन कर लोग लाभान्वित होंगे. उक्त बातें शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:48 AM

राम कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

30 दिसंबर तक चलेगा राम कथा ज्ञान यज्ञ
बेगूसराय(नगर) : अमृतवाणी के श्रवण से परिवार व समाज से बुराइयां दूर होती है. आगामी दस दिनों तक रामकथा ज्ञान यज्ञ में विद्वान संत के द्वारा कहीं गयी ज्ञान की बातों को सुन कर लोग लाभान्वित होंगे. उक्त बातें शहर के लोहियानगर चित्रगुप्त मंदिर के समीप आयोजित दस दिवसीय राम कथा ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन करते हुए स्थानीय निगम पार्षद नूतन कुमारी ने कहीं. इस मौके पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से पूरी निष्ठा व शांति वातावरण के साथ कथा श्रवण करने का आह्वान किया. ज्ञात हो कि 20 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक अयोध्या के विद्धान संत रामदयाल बापू व उनकी टोली के द्वारा
संगीतमय श्रीराम कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है. कथा सुनने के लिए पहले ही दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस आयोजन को लेकर पूरे लोहियानगर में भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है. पहले दिन कथा के दौरान अमृत रस की वर्षा करते हुए कथा वाचक रामदयाल बापू जी महाराज ने कहा कि राम कथा के श्रवण से प्राणी को सभी दुखों से मुक्ति मिलती है. जितनी दूर तक इसकी आवाज प्रसारित होगी. उतना दूर तक समाज में समरसता का माहौल बना रहेगा. इस कथा को सफल बनाने में पूर्व पार्षद डॉ जितेंद्र राय, विपिन मिश्र,मनीष कुमार, शंकर पोद्यार समेत अन्य लोग अपना सराहनीय योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version