खोदाबंदपुर थाना परिसर में बैठक को संबोधित करते एसडीओ

दिनकर विश्वविद्यालय खोलने की लड़ाई तेज मंझौल : मंगलवार को अमर शहीद मेजर मुकेश भवन मंझौल में एआइएसएफ द्वारा चेरियाबरियारपुर अंचल इकाई का सम्मेलन किया गया.जिसमें 31 सदस्यीय अंचल इकाई का गठन हुआ.सम्मेलन में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोलने एवं समान शिक्षा के लिए लड़ाई तेज करने का संकल्प दिलाया गया.ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:48 AM

दिनकर विश्वविद्यालय खोलने की लड़ाई तेज

मंझौल : मंगलवार को अमर शहीद मेजर मुकेश भवन मंझौल में एआइएसएफ द्वारा चेरियाबरियारपुर अंचल इकाई का सम्मेलन किया गया.जिसमें 31 सदस्यीय अंचल इकाई का गठन हुआ.सम्मेलन में बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय खोलने एवं समान शिक्षा के लिए लड़ाई तेज करने का संकल्प दिलाया गया.ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के सचिव सुशील कुमार व राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने बेगूसराय की जनता के साथ विश्वास घात किया है.
राष्ट्रकवि दिनकर के नाम से विश्वविद्यालय बेगूसराय में खोलने का वादा कर सरकार पीछे भाग रही है.इसके लिए संगठन आर-पार का संघर्ष करेगी.संगठन के विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय की शाखा बेगूसराय में खोलने का वादा अब तक छलावा साबित हुआ है. शीघ्र जी डी कॉलेज स्थित विश्वविद्यालय उपकेंद्र को नहीं खोला जाता है,तो उपकेंद्र का ताला तोड़कर उप केंद्र का संचालन प्रारंभ करायेगी.मंझौल कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू कराने तथा एनसीसी यूनिट शुरू कराने को लेकर आंदोलन का संकल्प लिया गया.सर्वसम्मति से 31 सदस्यों का एआइएसएफ की अंचल परिषद का गठन किया गया.
कृष्ण कुमार को अध्यक्ष , मुरारी कुमार को सचिव,आदर्श भारती एवं पंकज कुमार को उपाध्यक्ष,मौसम कुमारी एवं गुलशन कुमार को सचिव एवं अमृतांशु कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया.सुमन कुमार एवं रवि रंजन मीडिया प्रभारी बनाए गए.मौके पर अध्यक्ष किशोर कुमार नगर अध्यक्ष सज्जल कुमार बेगूसराय अंचल अध्यक्ष कमलेश कुमार पिंटू कुमार ने भी सभा को संबोधित किया. सम्मेलन से पूर्व छात्रों का जुलूस नित्यानंद चौक से निकल कर पुस्तकालय चौक,मंझौल गांव से मेन मार्केट होते हुए अमर शहीद मेजर मुकेश भवन पहुंचा.इस दौरान मेजर मुकेश एवं शहीद नित्यानंद की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया.
हम होंगे कामयाब के साथ सम्मेलन का समापन हुआ .मौके पर संगठन के पूर्व नेता संजीव कुमार प्रो संजय कुमार,सोना भारती,अरुण कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया.
ग्रामीण अशोक भारती, कारी साहनी आदि के द्वारा सम्मेलन में सहयोग किया गया.

Next Article

Exit mobile version