िजंदगी जीने के लिए आत्मसम्मान जरूरी

कार्यक्रम . जीविका दीदियों के साथ हुई बैठक मानव शृंखला बनाकर एकजुटता प्रदर्शित करने का किया आह्वान खोदाबंदपुर : जिंदगी जीने के लिए आत्मसम्मान जरूरी है. वह तभी संभव है जब पूर्ण नशाबंदी के साथ हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. नशाबंदी व शौचालय निर्माण एक अभियान है,उसे मंजिल तक पहुंचाना हम सबों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:49 AM

कार्यक्रम . जीविका दीदियों के साथ हुई बैठक

मानव शृंखला बनाकर एकजुटता प्रदर्शित करने का किया आह्वान
खोदाबंदपुर : जिंदगी जीने के लिए आत्मसम्मान जरूरी है. वह तभी संभव है जब पूर्ण नशाबंदी के साथ हर घर में शौचालय का निर्माण होगा. नशाबंदी व शौचालय निर्माण एक अभियान है,उसे मंजिल तक पहुंचाना हम सबों का काम है.उक्त बातें खोदाबंदपुर थाना परिसर में जीविका दीदियों के साथ बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम डॉ विद्यानंद सिह ने कही. उन्होंने कहा कि नशाखोरी एवं खुले में शौच जाने की जिल्लत उन लोगों जो झेली हैअब नहीं झेल सकते. जीविका दीदियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा जिस तरह पूर्ण शराबबंदी के लिए उन लोगों ने सहयोग किया. उसी तरह यदि आप लोगों का सहयोग रहा तो निश्चित तौर पर देश में बिहार का नाम गौरवान्वित होगा. साथ ही देश के लिए बिहार एक नजीर साबित होगा. हर घर में शौचालय और
पूर्ण नशामुक्त बिहार होगा तो निश्चित तौर पर हमारा देश खुशहाल होगा.बिहार में पूर्ण नशाबंदी कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा किआगामी 21 जनवरी पर मानव शृंखला बनाकर उन्हें एकजुटता का परिचय देना होगा कि वे लोग पूर्ण नशाबंदी के पक्ष में है.कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम डॉ विद्यानंद सिह ने की. जबकि मंच संचालन जीविका के इंचार्ज रजनीकांत ने किया . डीसीएलआर जफर हसन, एसडीपीओ ममता कल्याणी, पुलिस निरीक्षक विनय राम,बीडीओ कुमुद रंजन,सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव,बीइओ बैद्यनाथ प्रसाद,थानाध्यक्ष रुबिकांत कच्छप,जीविका के प्रखंड प्रबंधक सुदीप कुमार,पूर्व मुखिया टिंकू राय, अरु ण कुमार के साथ कई जीविका दीदियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर जीविका से जुड़े सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version