अभाविप ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया

शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते छात्र. विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने की मांग रहेगा जारी गढ़हारा : बेगूसराय जिला में घोषित मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने की मांग के समर्थन में बरौनी इकाई के अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया.नगर मंत्री रामानुज कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:49 AM

शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते छात्र.

विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने की मांग रहेगा जारी
गढ़हारा : बेगूसराय जिला में घोषित मिथिला विश्वविद्यालय का उपकेंद्र खोलने की मांग के समर्थन में बरौनी इकाई के अभाविप के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया.नगर मंत्री रामानुज कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों का समूह सत्संग मंदिर बारो से नारा लगाते हुए गढ़हारा रेलवे मार्केट पहुंचे.वहां सभा में तब्दील होकर पुतला दहन किया.इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा मंत्री बेगूसराय जिला के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं.पूर्व में एबीभीपी के द्वारा आंदोलन होने पर बेगूसराय में उपकेंद्र खोलने का निर्णय लिया गया. बाद में दो रंगी नीति के तहत शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने बेगूसराय पहुंच विस्तार केंद्र खोल दिया
. इसमें भी ताला लगा है. अब उपकेंद्र अन्यत्र खोलने की साजिश की जा रही है.उन्होंने शिक्षा मंत्री पर क्षेत्रवाद करने का आरोप लगाते हुए सुनियोजित तरीके से उपकेंद्र मुंगेर में स्थापित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि तेघड़ा विधायक को ढूंढने पर भी नहीं मिलते हैं.इसे छात्र संघ बरदाश्त नहीं करेगा.उन्होंने कहा कि इस आंदोलन पर कार्रवाई नहीं हुई तो इसका व्यापक रूप लिया जायेगा. समाजसेवी कृष्णनंदन राय ने कहा कि जिले के विकास के सवाल पर समाज के तमाम बुद्धिजीवी एभीबीपी के साथ हैं.मौके पर पैक्स अध्यक्ष ब्रजेश कुमार,नगर सह मंत्री नंदू कुमार,विष्णु कुमार,नीतीश कुमार,बंटी,विक्रम कुमार,रमन,सोनू कुमार आदि थे.

Next Article

Exit mobile version