जमानत मिलने पर समर्थकों ने िकया स्वागत

बेगूसराय : बछवाड़ा के भरौल में बिना अनुमति के छठ महेत्सव कराने के मामले में जेल गये समाजसेवी रमाकांत ईश्वर को मंगलवार को न्यायालय से जमानत मिल गयी.वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने रमाकांत ईश्वर के तरफ से बहस किया. जमानत मिलने के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों ने समाजसेवी श्री ईश्वर का फूल-माला से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2016 4:50 AM

बेगूसराय : बछवाड़ा के भरौल में बिना अनुमति के छठ महेत्सव कराने के मामले में जेल गये समाजसेवी रमाकांत ईश्वर को मंगलवार को न्यायालय से जमानत मिल गयी.वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार अमर ने रमाकांत ईश्वर के तरफ से बहस किया. जमानत मिलने के बाद बड़ी संख्या में समर्थकों ने समाजसेवी श्री ईश्वर का फूल-माला से स्वागत किया.वहीं जिला प्रशासन के विरोध में शाम पांच बजे शहर के स्वामी विवेकानंद चौक बेगूसराय पर विश्व हिंदू परिषद ,

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया. इसका नेतृत्व जिला संयोजक शुभम भारद्वाज ने किया. इस मौके पर श्री भारद्वाज ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से भरौल में छह महोत्सव होते आया है. परंतु इस वर्ष बेगूसराय डीएम मो नौशाद युसुफ के द्वारा आयोजक रामाकांत ईश्वर पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस मौके पर राममूर्ति राघव, दिनकर भारद्वाज, बजरंग दल के मिलन प्रमुख, बाबूल सिंह, राम कुमार, नमन, गौतम, प्रिंस, दिलीप कुमार, रौशन, गोपाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version