दो घंटे तक जाम की सड़क

प्रदर्शन . आवागमन ठप, वाहनों की लगी लंबी कतार जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को किया जाम बेगूसराय(नगर) : नोटबंदी के कारण लोगों को हुई असुविधा को लेकर जन अधिकार पार्टी के युवा सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने समूचे बिहार के नेशनल हाइवे को ठप कर दिया. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2016 4:12 AM

प्रदर्शन . आवागमन ठप, वाहनों की लगी लंबी कतार

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 को किया जाम
बेगूसराय(नगर) : नोटबंदी के कारण लोगों को हुई असुविधा को लेकर जन अधिकार पार्टी के युवा सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने समूचे बिहार के नेशनल हाइवे को ठप कर दिया. इसी क्रम में बेगूसराय में एनएच 31 को ट्रैफिक चौक के पास लगभग दो घंटे तक सड़क जाम रखा गया.नोटबंदी के बाद देश स्तर पर फैले अराजक स्थिति को देखते हुए जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर आगजनी कर नारेबाजी की.
ज्ञात हो कि 20 दिसंबर को भी सरकार के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने समूचे बिहार का रेल चक्का जाम कर दिया था. आंदोलन के क्रम में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के पनहांस चौक से प्रदर्शन के लिए जुलुस निकाला.जुलूस सड़क मार्ग से होते हुए एनएच 31 स्थित ट्रैफिक चौक तक पहुंची और सभा में तब्दील हो गयी. प्रदर्शन का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने किया.
बोले जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता :सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि नोटबंदी के बाद शहर में अराजक माहौल कायम हो गया है.आम जनता अपने ही रुपये लेने के लिए कई बार बैंकों के चक्कर लगा रहे है.घंटों लाइन में खड़ा होने के बावजूद लोगों को रुपये नहीं मिल रहे हैं. जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि हमारी पार्टी नोटबंदी के खिलाफ नहीं है.बल्कि नोटबंदी के बाद आम लोगों को हो रही परेशानी के खिलाफ है.नोटबंदी का ये समय उपर्युक्त नहीं था.लगन का समय था.ज्यादातर लोगों के घरों में शादी- समेत अन्य कार्यक्रम ,रबी फसल की बुआई के मौसम में जब लोगों को रुपये की सबसे ज्यादा जरुरत होती है.वैसे समय में केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर जन विरोधी का काम किया है.युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष अंजय कुमार ने कहा कि बैंक की कतार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जन अधिकार पार्टी जिले के सभी एटीएम को अविलंब चालू करने की मांग करती है.छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार और उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि एक भी आमिर आदमी बैंक की कतार में खड़ा नहीं दिखा.मोदी सरकार ने नोट बंदी के आड़े आकर गरीब के साथ मजाक किया है.सभा की अध्यक्षता ओमप्रकाश साह और संचालन बिरजू कुमार ने किया.प्रदर्शन में भागीरथ सहनी,रूपेश यादव,रंजीत यादव,प्रदीप राजपुत,दीपक कुमार,राम सौगारथ सहनी,योगेश सहनी,गौतम रंजन,सोनू कुमार,अमति कुमार,सुभाष प्रियदर्शी,विजय शर्मा,रंजीत यादव,सुलेंद्र यादव,कंचन कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
गुरुवार को जन अधिकार पार्टी के बंद को लेकर एनएच 31 जाम रहा.
बलिया थाना शीघ्र बनेगा माॅडल

Next Article

Exit mobile version