15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश-लालू से बिहार की जनता परेशान

बेगूसराय : नीतीश से लालू व लालू से नीतीश कुमार परेशान हैं. बिहार की जनता इन दोनों से परेशान है. उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जिला भाजपा के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार सरकार […]

बेगूसराय : नीतीश से लालू व लालू से नीतीश कुमार परेशान हैं. बिहार की जनता इन दोनों से परेशान है. उक्त बातें शुक्रवार की देर शाम शहर के आयुर्वेदिक कॉलेज में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने जिला भाजपा के द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. प्रदेश अध्यक्ष ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. प्रतिदिन हत्या,अपहरण, लूट समेत अन्य आपराधिक घटनाएं घट रही है.

उन्होंने बिहार सरकार के सात निश्चय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार का सात निश्चय महज धोखा है. एक भी निश्चय पर सकारात्मक रूप से काम नहीं हो रहा है.अगर किसी योजना में कुछ काम भी हो रहा है तो वह केंद्र सरकार को लेकर हो रहा है. अमृत जल धारा योजना का खस्ता हाल है. सरकार सिर्फ सात निश्चय को लेकर डंका पीट रही है. यह सरकार विकास के प्रति सजग नहीं है. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे में भाजपा एक मजबूत संगठन के रूप में उभर कर सामने आ रही है. नतीजा है कि कुछ लोगों को यह पच नहीं रहा है.नोटबंदी की चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी का लोग स्वागत कर रहे हैं.

नीतीश कुमार ने भी इसका स्वागत किया लेकिन अब लालू प्रसाद नीतीश कुमार पर दवाब बना रहे हैं.

अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन भाजपा नेता कृष्ण मोहन पप्पू ने किया. मौके पर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष का चादर व बुके से सम्मान करते हुए कहा कि नये प्रदेश अध्यक्ष श्री राय के नेतृत्व में पार्टी और सबल होगा. समारोह में विधान पार्षद रजनीश कुमार, लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिंहा,बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह,भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह, रामलखन सिंह,श्रीकृष्ण सिंह,महेश्वर सिंह बाबा,जयराम दास,पूर्व विधायक ललन कुंवर, सुरेंद्र मेहता, रामानंद राम,सर्वेश कुमार, डॉ सुरेश प्रसाद राय , विकास कुमार, अमरेंद्र कुमर अमर,ललन प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया. इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का शहर के हर-हर महादेव चौक से पूरे बाजार होते हुए हाथी-घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत करते हुए आयुर्वेदिक कॉलेज तक लाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें