उपभोक्ताओं की हकमारी बरदाश्त नहीं
बेगूसराय : शनिवार को जिलाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार भारती की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन बेगूसराय में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया गया. जिले में अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों की शिकायत के साथ मजाक उड़ाये जाने पर गंभीरता से लेते हुए पूरे जिला में न्याय सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पूरे […]
बेगूसराय : शनिवार को जिलाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार भारती की अध्यक्षता में कर्मचारी भवन बेगूसराय में राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया गया. जिले में अधिकारी द्वारा उपभोक्ताओं व जनप्रतिनिधियों की शिकायत के साथ मजाक उड़ाये जाने पर गंभीरता से लेते हुए पूरे जिला में न्याय सभा आयोजित करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए पूरे जिले के लिए नयी टीम बनायी गयी. जिसमें बखरी, अनमुंडल प्रभारी बिंदेश्वरी महतो, बखरी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह, बेगूसराय ग्रामीण अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, बेगूसराय नगर की कमान गौतम कुमार को सौंपी गयी. इसी प्रकार विद्यासागर ठाकुर को बरौनी प्रखंड, गणेश सहनी को डंडारी प्रखंड, विनोद तांती को जिलाध्यक्ष तथा दासो पासवान को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया. डॉ संजीव भारती ने अनाज के लिए तरस रहे लोगों का नाम काटने,
बिना जनप्रतिनिधि के सहयोग से लाभुकों को वंचित करने, शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने को गरीबों के साथ मजाक बताते हुए कहा कि दस दिनों के अंदर चिल्हाय पंचायत से हटाये गये आवंटन को उपभोक्ताओं के पास नहीं आता, लखनपुर पंचायत में डीलर सहित अन्य डीलरों के दुकान की जांच उपभोक्ताओं के सामने नहीं होती है
. डीइओ दिनेश साफी ने कहा कि बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेजें. शिकायत का निबटारा शिक्षा समिति के साथ मिलकर निबटाने की कोशिश करें. शिक्षक ठीक हो जायेंगे और निजी विद्यालय की तरफ लोग रूख नहीं करेंगे. जिला खाद्य आपूर्ति ने भी अपने विचारों को रखा. समिति के राज्य अध्यक्ष जयराम सिंह, उमेश पटेल, रोहित पोद्दार, जनार्दन शर्मा, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.