लोहियानगर, नीमा व बलिया की टीम विजयी
प्रतियोिगता . िजला िक्रकेट लीग का आयोजन बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व डॉ आनंद नारायण शर्मा, स्व प्रो विमलचंद्र कुमार की स्मृति में 17वां जिला क्रिकेट लीग जो रिफाइनरी के मैदान में आर्यभट्ट क्रिकेट क्लब लोहियानगर एवं नागदह के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के […]
प्रतियोिगता . िजला िक्रकेट लीग का आयोजन
बेगूसराय : जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित स्व अखिलेश्वर कुमार, स्व डॉ आनंद नारायण शर्मा, स्व प्रो विमलचंद्र कुमार की स्मृति में 17वां जिला क्रिकेट लीग जो रिफाइनरी के मैदान में आर्यभट्ट क्रिकेट क्लब लोहियानगर एवं नागदह के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिलीप केसरी ने किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए नागदह की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में 104 रन बनायी. इसमें सर्वाधिक पुष्पेष 25 और सुमित 24 रन बनाया.
वहीं लोहियानगर की ओर से शुभम राजपूत ने तीन एवं मुकेश ने दो विकेट प्राप्त किया. जवाब में उत्तरी लोहियानगर की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट शेष रहते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. लोहिया नगर की ओर से सर्वाधिक अभिषेक 31 रन बनाये. वहीं नागदह के लिए पुष्पेष ने दो विकेट एवं मनोज ने एक विकेट प्राप्त किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम राजपूत को दिया गया. वहीं दूसरा मैच गांधी स्टेडियम बेगूसराय में नीमाचांदपुरा बनाम एपीजे अब्दुल कलाम क्लब के बीच खेला गया. जिसमें निर्धारित 20 ओवरों में पहले खेलते हुए एपीजे अब्दुल कलाम क्लब की टीम 71 रनों पर ऑल आउट हो गयी.
इसमें सर्वाधिक मन्नू ने 15 रन बनाया. वहीं नीमाचांदपुरा की ओर से आनंद व शशांक ने तीन-तीन विकेट प्राप्त किया. जवाब में खेलने उतरी नीमाचांदपुरा की ओर से सर्वाधिक बिट्टू 34 रन एवं अजय 09 रन के बदौलत सात विकेट शेष रहते हुए मैच में जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नीमाचांदपुरा के गौतम कुमार को मिला. जिन्होंने दो ओवर में छह रन देकर तीन विकेट चटकाये. मैच का मुख्य अंपायर रवि कुमार, गुड्डू वर्मा थे. मौके पर संयुक्त सचिव मृत्युंजय वीरेश, गौरव भारद्वाज, मो सोहेल आदि उपस्थित थे. इधर मटिहानी केएल उच्च विद्यालय के खेल मैदान में तीसरा मैच खेला गया. जिसका उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह, संयुक्त मृत्युंजय वीरेश व मुखिया रेखा देवी ने किया. मैच बलिया बनाम एघु के बीच खेला गया. इसमें बलिया ने जीत दर्ज की.