आठ संदिग्धों पर लगाया गुंडा एक्ट

गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल लोगों को गुंडा एक्ट के तहत सूची में शामिल किया गया है. छेड़खानी, छिनतई, लूटपाट ,हत्या जैसी जघन्य अपराध सहित अन्य कांडों में संलिप्त व फरार आरोपितों को इस सूची में शामिल किया गया है. थाना क्षेत्र से आठ संदिग्ध लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2016 12:49 AM

गढ़हारा : सहायक थाना गढ़हरा क्षेत्र के आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल लोगों को गुंडा एक्ट के तहत सूची में शामिल किया गया है. छेड़खानी, छिनतई, लूटपाट ,हत्या जैसी जघन्य अपराध सहित अन्य कांडों में संलिप्त व फरार आरोपितों को इस सूची में शामिल किया गया है. थाना क्षेत्र से आठ संदिग्ध लोगों को गुंडा एक्ट की सूची में रख जिला पुलिस कप्तान को भेजा गया है. अापराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रणनीति के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है .पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.इस दौरान पुलिस की टीम ने कील मुसहरी, सलेमपुर , राजदेवपुर ,

ठकुरीचक, राजवाड़ा सहित कई अन्य संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया.इसको लेकर संदिग्ध व्यक्तियों में हड़कंप मचा रहा. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शराबबंदी एवं नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए विशेष अभियान चलायी जा रही है. इसके मद्देनजर बिहार सरकार के द्वारा घोषित 21 जनवरी को ऐतिहासिक मानव शृंखला बनाने की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है.ज्ञात हो कि बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर बिहार के सभी थानों में गुंडा एक्ट के तहत संदिग्ध लोगों की सूची भेजे जाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version