कार्यक्रम . िजले भर में अटल िबहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर हुए कई कार्यक्रम
Advertisement
सुशासन दिवस के रूप में मना जन्मोत्सव
कार्यक्रम . िजले भर में अटल िबहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर हुए कई कार्यक्रम जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते पूर्व विधायक सहित अन्य कार्यकर्ता. बेगूसराय : सदर प्रखंड के रजौड़ा बाजार स्थित भाजपा उत्तरी मंडल कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष […]
जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते पूर्व विधायक सहित अन्य कार्यकर्ता.
बेगूसराय : सदर प्रखंड के रजौड़ा बाजार स्थित भाजपा उत्तरी मंडल कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रदीप पाठक ने की. मुख्य अतिथि बेगूसराय के पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज सुशासन दिवस के रूप में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में अटल बिहारी वाजपेयी ने बड़ा योगदान दिया है. उनके योगदान को देशवासी कभी भुला नहीं सकते . इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काट कर और अटल जी के तैलचित्र पर तिलक लगा कर लंबी उम्र की कामना की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, वीरेंद्र मिश्र, मुखिया सुधांशु सिट्टू, नागेश्वर महतो, प्रो अरुण राय, जोगी राय, मंटुन मिश्र, डॉ उमाकांत राय,
अजय साह, संजीत साह, मुन्ना सिंह, रवि राज गुप्ता आदि उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर मदन मोहन मालवीय की 155वीं जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन एक साथ शहीद सुखदेव समन्वय समिति के द्वारा सर्वोदयनगर में मनाया गया. अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की. मौके पर संयुक्त सचिव माध्यमिक शिक्षक डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि महामानव मदन मोहन मालवीय भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन को अपनी वैचारिक ऊर्जा से संतुष्ट करने का काम किया. गांधी जी भी उनका बहुत ही आदर किया करते थे. 1916 में बनारस हिंदु विश्वविद्यालय की स्थापना उनकी ही देन है. उनके संस्थापक कुलपति भी रहे. इस अवसर पर अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने कहा कि मालवीय जी की जयंती और अटल बिहारी वाजपेयी स्वतंत्रता सेनानी आंदोलन में अपनी जोरदार भागीदारी दी और चरित्र को अपनी पूंजी मानते थे. शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी के आदर्शों के अपनाने से विकसित देश का सपना पूरा हो सकता है. इस मौके पर डॉ चंद्रशेखर चौरसिया, सुनीता देवी, भावना कुमारी, डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह, संजय शर्मा, खुशी सिंह आदि उपस्थित थे.
अटल जी के जन्मदिन पर कार्यक्रम :नावकोठी. प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेशवर सिंह ने किया .इस अवसर पर उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी. कार्यक्रम में हरेराम सिंह ,अवध किशोर सिंह, विश्वनाथ दास, त्रिभुवन पासवान सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन: बछवाड़ा . प्रखंड मुख्यालय के रानी एक पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को बछवाड़ा मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया. कार्यकर्ताओं ने एक -दूसरे साथी को मिठाई खिलाकर बधाई दी. इस अवसर बछवाड़ा विधानसभा प्रभारी प्रेम शंकर राय ने कहा कि वाजपेयी जी हमारे पाटी के आदर्श हैं. उनके जन्म दिन के अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि उनके द्वारा बताये गये रास्ते पर चलते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए काम करें. हमें ज्यादा से ज्यादा जन संपर्क कर पार्टी में नया सदस्य बनाना चाहिए. मौके पर सुमन चौधरी,विजय कुमार राय,बद्री नरायण चौधरी,विरजू मल्लिक, विपिन कुमार महतो, देवेन्द्र झा,राम विनोद सिंह,राजू कुमार राजा,चुनचुन कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement