कोहरे में भूटानी महिला की वाहन की चपेट में आने से मौत
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर परिषद बस पड़ाव के समीप कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पर्यटन स्थली बोधगया जा रही भूटान की निवासी एक महिला की सोमवार को मौत हो गयी. नगर थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि बोध गया में आयोजित होने वाली कालचक्र पूजा […]
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले के नगर परिषद बस पड़ाव के समीप कोहरे के कारण एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर पर्यटन स्थली बोधगया जा रही भूटान की निवासी एक महिला की सोमवार को मौत हो गयी. नगर थाना अध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि बोध गया में आयोजित होने वाली कालचक्र पूजा में शामिल होने के लिए जा रही भूटान के पुनाखा निवासी 53 वर्षीय पेमा चोदेन की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गयी.
नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि पेमा अपने अन्य लांबा साथियों के साथ एक बस से बोधगया जाने के क्रम में बेगूसराय पहुंचने पर बस स्टैंड के समीप उनके बस के रुकने पर वे शौच के लिए बस से उतरकर सड़क पार कर रही थीं. इसी के क्रम में एक अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया. हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.