हत्या के लिए बेटे दीपक को ठहराया जिम्मेवार
सोनू अपहरण कांड. मालती ने उगले राज, सस्पेंस बरकरार, पतोहू से नाजायज संबंध बना हत्या का कारण बदलते बयान से कांड के खुलासे पर सस्पेंस बरकरार लाश को गलाने के लिए दीपक पहले से ही एसिड लेकर आया था बखरी : सोनू पोद्दार की हत्या अवैध संबंध का नतीजा था. अपनी पत्नी से सोनू के […]
सोनू अपहरण कांड. मालती ने उगले राज, सस्पेंस बरकरार, पतोहू से नाजायज संबंध बना हत्या का कारण
बदलते बयान से कांड के खुलासे पर सस्पेंस बरकरार
लाश को गलाने के लिए दीपक पहले से ही एसिड लेकर आया था
बखरी : सोनू पोद्दार की हत्या अवैध संबंध का नतीजा था. अपनी पत्नी से सोनू के अंतरंग संबंध से नाराज दीपक ने ही सोनू की हत्या कर लाश को अंचल कार्यालय परिसर स्थित सरकारी आवास में दफन किया था या फिर इस पूरे कांड की सच्चाई कुछ और ही है. इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है. सोनू अपहरण कांड में सोमवार को अंचल कर्मी मालती देवी ने पुलिस के समक्ष सनसनीखेज बयान दिया. मालती के मुताबिक सोनू की हत्या उसके बेटे दीपक आनंद ने की थी. हत्या को उसके सरकारी क्वार्टर के अंदर ही अंजाम दिया गया था. हालांकि इस वारदात के दौरान मालती को उसके बेटे ने एक कमरे में बंद कर दिया था.
साथ ही जुबान बंद रखने की धमकी भी दी थी. मालती के इस खुलासे से एक तरफ जहां हत्या की कहानी साफ हो रही है. वहीं बार-बार बदलते बयान और हत्याकांड की अनसुलझी कहानी फिर से सस्पेंस बढ़ा रही है.बखरी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के मुताबिक मालती ने अपने बयान में कहा है कि घटना के दिन अंचल कार्यालय से लौटने के बाद वह थकी हुई थी. शाम सात बजे अचानक उसके बेटे दीपक ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और खुद बाइक से कहीं चला गया. इसके बाद रात 11 बजे दीपक वापस घर लौटा फिर बाहर से कई तरह की आवाज आने लगी. ऐसा लग रहा था कि किसी भारी चीज को पटका जा रहा है. मालती ने बताया है
कि किसी अनहोनी की आशंका के कारण वह चिल्लाती रही, लेकिन दीपक ने दरवाजा नहीं खोला. बाद में मालूम पड़ा कि उसने सोनू की हत्या कर दी है. मालती के मुताबिक वारदात से दो दिन पहले उसने एसिड की कई बोतल घर में देखी थी. शायद सुनियोजित साजिश के तहत लाश को गलाने के लिए दीपक पहले से ही एसिड लेकर आया था.
मालती ने स्वीकार किया है कि करीब 75 हजार रुपये के एसिड और सेंट (इत्र) लाने की बात दीपक ने उसे बतायी थी. मालती ने दावा किया है कि दीपक ने सोनू की हत्या कर उसकी लाश उक्त कमरे में दफना दिया थी. हालांकि मालती ने हत्या होते या लाश दफनाते हुए देखने की बात से साफ इनकार किया है. बकौल मालती कमरे में बंद होने के कारण उसने कुछ नहीं देखा. वहीं दीपक ने उसे इस हत्या का राज नहीं खोलने की धमकी देते हुए कहा था कि अगर जुबान खोली, तो दामाद की हत्या कर दूंगा.
थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मालती के बयान पर अनुसंधान जारी है.हालांकि बार-बार बदलते बयान से पुलिस भी सकते में हैं, लेकिन खुदाई के दौरान हड्डी और बाल मिलने से हत्याकांड की कहानी अब तक सच लग रही है. वैसे पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है.