संवाददाता, बेगूसराय (सदर)
सदर प्रखंड क्षेत्र के स्व चंद्रकलावती देवी ठाकुरबाड़ी, भैरवार में बुधवार की रात चोर ताला तोड़ कर लाखों रुपये की मूर्तियों की चोरी कर फरार हो गये. ग्रामीण सुनील कुमार उर्फ, प्रद्युम्न, गुलशन कुमार, उमेश सिंह, विनोद सिंह, तनिक सिंह, राकेश सिंह, शंभु सिंह, उमाशंकर सिंह, संजय सिंह एवं सुबोध सिंह समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि ठाकुरबाड़ी से सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान की अष्टधातु की प्रतिमाएं जिनका वजन प्रतिमूर्ति 20 किलोग्राम थी, चोरी हो गयी. इस दौरान चांदी के मुकुट, आंख, सीता जी की सोने की चेन, झुमका एवं टीका समेत अन्य कई समानों गायब हैं. सूचना पाकर लाखों ओपी के अध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, अवर निरीक्षक केबी सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इस संबंध में ग्रामीणों ने लाखों थाने में एक मामला दर्ज करवाया है. ठाकुरबाड़ी में चोरी की घटना को लेकर पूरे दिन क्षेत्र में अफरा-तफरी मची रही. इस घटना की चौतरफा निंदा की जा रही है. ठाकुरबाड़ी में हुई इस घटना के बाद एसपी हरप्रीत कौर के निर्देश पर पुलिस की एक टीम लगातार छापेमारी कर रही है.