प्रतिदिन जनता को छल रही है जुमलेबाजी की सरकार: अमिता
कांग्रेस भवन में पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस समारोह में जुटे जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता बेगूसराय : कांग्रेस भवन बेगूसराय में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस का 132 वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की . कार्यक्रम को संबोधित […]
कांग्रेस भवन में पार्टी का मनाया गया स्थापना दिवस
समारोह में जुटे जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता
बेगूसराय : कांग्रेस भवन बेगूसराय में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस का 132 वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष ने झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की . कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर विधायक अमिता भूषण ने कहा कि 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस की स्थापना अंग्रेजी शासन के शोषण के विरुद्ध हुआ था.
अंग्रेज भारत को लूटने पर आमादा थे. लोगों में जागृति आयी कि अंग्रेज हमारे यहां से कच्चा माल अपने देश ले जा रहे हैं और वहां पक्का माल तैयार करके टैक्स के साथ भारत में बेच कर इंग्लैंड को मजबूत कर रहे हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस ने जोरदार लड़ाई लड़ी. विधायक ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार जुमलेबाजी की बदौलत देश की गद्दी पर बैठ कर जनता को प्रतिदिन छल रही है.
कांग्रेस सब दिन सम्मान की लड़ाई लड़ी है. कांग्रेस हमेशा बलिदान की पार्टी रही है और खून देकर भी देश की रक्षा सदा करती रहेगी. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देशहित व जनहित की बात करती रही है. आज कुछ लोग झूठा आश्वासन देकर देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आगत अतिथि मनोज कुमार सिन्हा, नगर विधायक अमिता भूषण एवं जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह को चादर देकर सम्मानित किया गया. कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्षा शांति स्वामी ने कांग्रेस के इतिहास की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की रक्षा में हमेशा अपनी कुरबानी देती रही है.
आज केंद्र की सरकार लोगों को धोखा देकर सत्ता पर बने रहना चाहती है. कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नारायण सिंह, रामू सिंह, शशिशेखर राय, रामप्रकाश सिंह, राजेश्वरी बाबू, ब्रजकिशोर सिंह, , डॉ युनुस, मुखिया रामू सिंह, कमर अंसारी,मिथिलेश सिंह, राम सरोवर सिंह, रामानंद सिंह, कुमार रत्नेश , बरौनी प्रखंड कांग्रेस ओमप्रकाश सिंह समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मंच संचालन जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह बरौनी प्रखंड के उप प्रमुख डॉ रजनीश कुमार ने किया.