चोरी की बाइक के साथ तीन लोग गिरफ्तार

बेगूसराय(नगर) : नगर थाना और रिफाइनरी थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर को गिरफ्तार किया है.मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि रिफाइनरी ओपी के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गाड़ी के कागज दिखाने को बोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:23 AM
बेगूसराय(नगर) : नगर थाना और रिफाइनरी थाना की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर को गिरफ्तार किया है.मामले की जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि रिफाइनरी ओपी के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गाड़ी के कागज दिखाने को बोला गया.जिसमें दोनों युवक गाड़ी की कागज दिखाने से इनकार करने लगे.
पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ पर बताया गया की,जिस गाड़ी पर दोनों सवार थे वो चोरी की थी.और नगर थाना के क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी की गयी थी.जिसके बाद दोनों मोटरसाइकिल चोर के निशानदेही पर चार मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी.सभी गिरफ्तार लोगों की पहचान हरपुर निवासी दिलीप पोद्दार के पुत्र सिंटू कुमार,पप्पू महतो के पुत्र सचिन कुमार उर्फ छोटू और राजकुमार महतो के पुत्र बंटी कुमार के रूप में की गयी.
पुलिस के सामने किये कई अहम खुलासे :नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल गिरोह के सरगना सचिन कुमार उर्फ छोटू है.चोरी की घटना से पूर्व स्थान की रेकी करता था
फिर बाद में मोटरसाइकिल की चोरी करता था. जिसमें दो मोटरसाइकिलों की चोरी देवना स्थित एसबीआइ बैंक परिसर से ,दो मोटरसाइकिलें,खगड़िया से एक मोटरसाइकिल और नगर थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल की चोरी की गयी थी.
कई मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्त :नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सचिन कुमार उर्फ छोटू पूर्व में भी कई मोटरसाइकिलों की चोरी की घटना में संलिप्त रह चुका है.हाल ही में मोटरसाइकिल चोरी की संलिप्तता में जेल से बाहर निकला था.
सदर अस्पताल में बढ़ रही चोरी की घटनाएं : बेगूसराय(नगर). सदर अस्पताल में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है.आये दिन किसी न किसी का पर्स, साइकिल सहित कई मरीजों के सामान की चोरी की घटना बढ़ रही है. बुधवार को बीहट निवासी कन्हैया सिंह की पत्नी चंचल कुमारी का पर्स सदर अस्पताल में दवाई लेने के क्रम में चोरी कर लिया गया.पर्स में ग्यारह सौ रुपये,मोबाइल,आधार कार्ड सहित कई जरुरी कागजात थे. वहीं बड़ी बलिया निवासी अरविंद दास की पत्नी किरण देवी का पर्स भी वहां मौजूद चोर ने चुरा लिया. पर्स में रुपये, अंगूठी के अलावा कई जरुरी कागजात थे.
वहीं अरविंद दास की साइकिल भी सदर अस्पताल परिसर से चोरी हो गयी. इस बाबत पीड़ित ने नगर थाने में एक लिखित आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version