विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा ने किया प्रदर्शन
बलिया : डंडारी प्रखंड के महादलित व दलित परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, वास- आवास के लिए पांच डिसमिल और जोत के लिए एक एकड़ जमीन देने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने […]
बलिया : डंडारी प्रखंड के महादलित व दलित परचाधारियों को जमीन पर दखल दिलाने, वास- आवास के लिए पांच डिसमिल और जोत के लिए एक एकड़ जमीन देने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले ने प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया . प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि नोटबंदी से सब्जी उत्पादक एवं धान उत्पादक किसानों पर पहाड़ टूटा है. इससे अब तक पांच लाख मजदूर बेकार एवं डेढ़ सौ लोगों की मौत हुई है. लेकिन न तो कालाधन पकड़ाया और न ही भ्रष्टाचार रुका. उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी से हुए रोजी-रोटी के नुकसान की भरपाई के लिए जनधन खाते में एक एक लाख रुपये मुआवजा दे और जिनका खाता नहीं है उनका खाता खोलवा कर मुआवजा जमा करे.
कॉमरेड दिवाकर ने किसान मजदूरों का ऋण माफ करने, मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगों को रखा. वहीं खेग्रामस जिला सचिव चंद्रदेव वर्मा ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कई मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से मांग किया साथ ही सात सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा. इस मौके पर मो नूर आलम, इंद्रदेव राम, रामविलास रजक, फागू सदा, गुजो सदा, कजोमा देवी, बंगाली सदा सहित कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.