मानव शृंखला को लेकर हुआ पूर्वाभ्यास

मानव शृंखला के सफल आयोजन को ले हुई बैठक बीहट : बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज भवन के सभागार आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गयी .बैठक में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी , निजी विद्यालय, साक्षर भारत के प्रेरक , तालमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:12 AM
मानव शृंखला के सफल आयोजन को ले हुई बैठक
बीहट : बरौनी प्रखंड स्थित शहीद नीरज भवन के सभागार आगामी 21 जनवरी को मानव शृंखला के सफल आयोजन के लिए बैठक आयोजित की गयी .बैठक में प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी , निजी विद्यालय, साक्षर भारत के प्रेरक , तालमी मरकज के स्वयंसेवक, विकास मित्र उपस्थित थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ओम राजपूत ने की.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आयोजन की सफलता शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों की सक्रियता पर निर्भर करता है. इस कड़ी में हर एक किलोमीटर पर प्रधानाध्यापक को 100 बच्चों पर एक शिक्षक को लगाने का निर्देश दिया.वहीं पूरे बरौनी प्रखंड को चार सेक्टरों में बांटा गया है. हथिदह- सिमरिया पुल से एफसीआइ ओपी तक पहला सेक्टर, एफसीआइ ओपी से जीरोमाइल तक दूसरा सेक्टर , तीसरा सेक्टर जीरोमाइल से सुशील नगर तक, चौथा सेक्टर जीरोमाइल से मालती बरौनी प्रखंड के अंतिम सीमा तक रहेगा. सभी सेक्टरों में एक सेक्टर इंचार्ज और सब सेक्टर इंचार्ज बनाया जायेगा.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार ने कहा कि व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए अभिभावकों की अलग से बैठक और मानव शृंखला में शामिल होने वाले बच्चों की सूची बनायी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अशोक कुमार सचिव प्रखंड लोक शिक्षा समिति बरौनी ने कहा कि इस अवसर पर हर विद्यालय का अपना बैनर होगा. इस कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा ,पंचायत स्तर पर भी संचालन समिति बनाया जायेगा .जीविका के विकास रंजन ने कहा इस कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी महिलायें भी भाग लेंगी. धन्यवाद ज्ञापन केआरपी प्रभा कुमारी ने किया.
इस अवसर पर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी शोभा रानी, एल एस श्रृति ऋचा, संकूल समन्वयक संजीत कुमार, रंजीत कुमार ,बीआरपी अनिल कुमार शर्मा, रामानंद सागर, विकास मित्र अरुण रजक ,सनोज रजक आदि उपस्थित थे.इस मौके पर बीडीओ ओम राजपूत के नेतृत्व में उपस्थित शिक्षकों ने मानव शृंखला का निर्माण कर पूर्वाभ्यास किया.

Next Article

Exit mobile version