शाम्हो का नहीं हुआ विकास

जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण बेगूसराय : कभी बेगूसराय की आर्थिक केंद्र विंदू बेगूसराय का सबसे बड़ा बाजार, आज सरकारी प्रशासनिक उपेक्षाओं का दंश झेलते झेलते अपने अस्तित्व खोने के कगार पर आ गया है. भौगोलिक रूप से गंगा मइया ने बेगूसराय जिले के केंद्र विंदू से दूर किया और बची खुची कसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:13 AM
जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण
बेगूसराय : कभी बेगूसराय की आर्थिक केंद्र विंदू बेगूसराय का सबसे बड़ा बाजार, आज सरकारी प्रशासनिक उपेक्षाओं का दंश झेलते झेलते अपने अस्तित्व खोने के कगार पर आ गया है. भौगोलिक रूप से गंगा मइया ने बेगूसराय जिले के केंद्र विंदू से दूर किया और बची खुची कसर प्रशासनिक, सरकारी उदासीनता पूरी कर रही है.
उक्त बातें भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह शाम्हो प्रखंड में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ द्वारा दिये गये कंबल वितरण समारोह के दौरान दियारावासियों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि आजादी के सत्तर साल बाद में कोई गांव, प्रखंड, ऐसा है जहां गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे यह आप नहीं बता सकते हैं. कहने को तो बिजली है पर सैकड़ों जगह पोल के जगह बांस लगे दिखाई पड़ते हैं तो कहीं तार नदारद. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी है पर ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे लोग हैं. प्रखंड कार्यालय भी है लेकिन पदाधिकारी बेगूसराय से ही काम चलाते हैं. अगर ये कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं कि शाम्हो का प्रखंड कार्यालय बेगूसराय से चलता है. श्री सिंह ने इस मौके पर कहा कि जमीन सर्वे के नाम पर सर्वेयर घर बैठे दूकान चला रहा है. केंद्र सरकार द्वारा शौचालय के नाम पर जो 12000 रुपये दिये जा रहे हैं उसमें खुलेआम 2000 की राशि मांगी जा रही है. पूर्ण रूपेण कृषि पर आधारित प्रखंड आज भी फसल क्षति पूर्ति के लिए जद्दोजहद कर रहा है. हर साल बाढ़ सेप्रभावित रहने वाला प्रखंड अपने विनाश के बाद जिस प्रकार से अपना सृजन करता है. यह यहां के लोगों की कर्मयोगी की कहानी कहता है.
इस विधानसभा के विधायक का भी राजनीतिक उदय में आप लोगों का संपूर्ण योगदान रहा. लगातार चार बार से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक होने के बावजूद शाम्हो अपने आप को उपेक्षित ही महसूस कर रहा है. इस मौके पर पूर्व मंत्री जमशेद अशरफ के द्वारा दिव्यांग एवं बेसहारा औरत के लिए जो कंबल दिया गया है उसे आपके बीच वितरित कर रहा हूं. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार, महंथ सियाराम दास, भाजपा नेता सुनील सिंह, मुकेश सिंह, रामिहत राय,देवचंद पाठक, प्रमोद पाठक, दिनेश मिश्र आदि उपस्थित थे.