17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों ने जमकर िलया झूले का आनंद, खरीदे िखलौने

नीमाचांदपुरा : 31 दिसंबर 2016 की रात घड़ी की सूई 12 पर पहुंचते ही बजने लगी मोबाइल की घंटी. मोबाइल रिसीव किया और शुरू हो गया हैप्पी न्यू ईयर से लेकर सेम टू यू का दौर. आधी रात के बाद अधिकांश लोगों के मोबाइल इतना व्यस्त हो गया की लगातार लाइन पर बने रहने के […]

नीमाचांदपुरा : 31 दिसंबर 2016 की रात घड़ी की सूई 12 पर पहुंचते ही बजने लगी मोबाइल की घंटी. मोबाइल रिसीव किया और शुरू हो गया हैप्पी न्यू ईयर से लेकर सेम टू यू का दौर. आधी रात के बाद अधिकांश लोगों के मोबाइल इतना व्यस्त हो गया की लगातार लाइन पर बने रहने के बाद संपर्क होते रहे. पहले हम तो पहले हम की तर्ज पर लोग अपने शुभचिंतकों, रिश्तेदारों को नये साल का विश करने के लिए बेताब नजर आये. नववर्ष 2017 के शुभ आगमन पर हर कोई अपने चहेतों व शुभचिंतकों को शुभकामना दी और मंगल जीवन की कामना की. सुबह में घर से निकलने के बाद जिनकी नजर पहले पड़ी, वह सभी शिकवे-गिले भूला कर हैप्पी न्यू ईयर या फिर नववर्ष मंगलमय हो कहकर नये साल का सेलिब्रेट करते नजर आये. इधर, हाईटेक संचार व्यवस्था ने भी खूब रंग दिखाया.

कुछ लोगों ने तो कंप्यूटर और एनड्रायड मोबाइल पर सोशल मीडिया का भरपूर फायदा उठाया. लोगों के बीच वाट्सएप और फेसबुक पर नववर्ष की शुभकामना देने का सिलसिला भी खूब चला. इस संबंध में नीमा निवासी छात्र अमन कुमार अनुज ने कहा कि नववर्ष पर जमकर आनंद उठाया. वहीं अझौर निवासी देवाशीष, परना निवासी अमलेश कुमार, बनद्वार निवासी ब्रजेश सिंह व नवीन नयन ने बताया कि 01 जनवरी अर्थात नया साल. इस दिन का नाम सुनते ही दिल में कुछ अजीब सी हलचल उठती है. इस दिन पर जमकर लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें