बेगूसराय(नगर) : योजना एवं विकास विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता मनीष कुमार से 24 दिसंबर को अज्ञात अपराधियों के द्वारा 10 लाख की रंगदारी फोन से मांगे जाने का जिला पुलिस प्रशासन ने खुलासा कर लिया है. पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि रंगदारी मांगने के आरोप में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कनीय अभियंता से रंगदारी के मामले में नगर थाने में कांड दर्ज होने के बाद इसके उद्भेदन के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गयी थी.
इसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी शुरू की गयी. रंगदारी मांगने वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.इसके बाद गिरफ्तार युवक की निशान देही पर तीन और युवकों को गिरफ्तार किया गया. श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान समस्तीपुर जिले के हसनपुर निवासी विवेकानंद राय के पुत्र सचिन कुमार, साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के हरेराम चौधरी के पुत्र मनीष कुमार, सत्यम कुमार, लाखो ओपी क्षेत्र के खतोपुर निवासी गणेश महतो के पुत्र भास्कर कुमार शामिल हैं.