हत्या के विरोध में किया रोड जाम
प्रदर्शन. ग्राम रक्षा दल सदस्य की हुई हत्या... ग्राम रक्षा दल सदस्य व राजद के पंचायत अध्यक्ष की अपराधियों के द्वारा समस्तीपुर जिले में की गयी हत्या के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, लोगों के बीच कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया. बछवाड़ा : थाना […]
प्रदर्शन. ग्राम रक्षा दल सदस्य की हुई हत्या
ग्राम रक्षा दल सदस्य व राजद के पंचायत अध्यक्ष की अपराधियों के द्वारा समस्तीपुर जिले में की गयी हत्या के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, लोगों के बीच कोहराम मच गया. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया.
बछवाड़ा : थाना क्षेत्र की कादराबाद पंचायत निवासी ग्राम रक्षा दल सदस्य व राजद के पंचायत अध्यक्ष की अपराधियों के द्वारा समस्तीपुर जिले में की गयी हत्या के बाद जैसे ही शव घर पहुंचा, लोगों के बीच कोहराम मच गया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया.
ज्ञात हो कि रविवार की सुबह समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के राजापुर चौक के समीप ललन की गोली मार हत्या कर दी गयी था. देर रात्रि में जब शव जैसे ही पहुंचा, पूरे इलाके में नव वर्ष की खुशी मातम में बदल गयी. देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. परिजनों का तो रो -रो कर बुरा हाल था. खबर सुनते ही राजद जिला परिषद सदस्य दुलारचंद सहनी समेत तीनों प्रखंड
बछवाड़ा,भगवानपुर,मंसूरचक के प्रखंड अध्यक्षों ने परिजनों को दिलासा दिलाया. वहीं सोमवार की दोपहर शव के साथ सैकड़ों की संख्या में आक्राेशित ग्रामीणाें ने झमटिया ढाला चौक के समीप एनएच 28 पर शव को रख कर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि अपराधियों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जाये.
आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे. जाम को लेकर एनएच 28 के दोनों किनारे कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगगयी. इससे यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. सड़क जाम की खबर सुनते ही थानाध्यक्ष सुमित कुमार, बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, अवधेश राय, रामोद कुंवर, उपप्रमुख सुशील कुमार राय आदि जनप्रतिनिधियों ने लोगों से बातचीत कर काफी मशक्कत के बाद मुआवजा देने के आश्वासन के बाद एनएच 28 पर जाम को खत्म कराया.
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ग्राम रक्षादल के सदस्य बिना वेतन के नि:स्वार्थ रूप से काम करते हैं ,
लेकिन सरकार द्वारा उनको किसी प्रकार का सुविधा मुहैया नहीं करायी जाती है. दो दिनों के अंदर ग्राम रक्षा दल की बैठक होगी,जिसमें हत्या संलिप्त अपराधी की गिरफ्तारी, ग्राम रक्षा दल के सदस्यों व उनके परिवार की सुरक्षा समेत अन्य मामलों पर विचार किया जायेगा.मौके पर आक्रोशित लोगों ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी, क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की. आंदोलनकारियों ने कहा कि अगर इसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा आना-कानी की गयी, तो हमलोग फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
सोमवार को हत्या के विरोध में सड़क जाम करते आक्रोशित लोग.
