15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़हारा में भक्ति जागरण में रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान समाप्त सीताराम की अखंड ध्वनि से गुंजायमान बना रहा पूरा क्षेत्र गढ़हारा : शहीद रामजीवन सिंह स्मृति बाजार गढ़हारा बारो रोड स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में नवयुवक संघ द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह सीताराम धुनी का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भक्ति जागरण के साथ संपन्न हुआ . कलाकारों द्वारा […]

तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान समाप्त

सीताराम की अखंड ध्वनि से गुंजायमान बना रहा पूरा क्षेत्र
गढ़हारा : शहीद रामजीवन सिंह स्मृति बाजार गढ़हारा बारो रोड स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में नवयुवक संघ द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह सीताराम धुनी का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भक्ति जागरण के साथ संपन्न हुआ . कलाकारों द्वारा जागरण प्रस्तुति में भक्ति गीतों के माध्यम से भगवान की आराधना करते हुए सत्य मार्ग पर चलने का संकल्प लिया .तीन दिवसीय कार्यक्रम की सफलता में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. गढ़हारा नगरी सीताराम की अखंड ध्वनि एवं भक्ति माहौल से गुंजायमान बना रहा .नगर पार्षद धर्मेंद्र कुमार सिंह के द्वारा भक्ति गीतों का गायन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया .वहीं कलाकार आनंद कुमार ,सूरज बिहारी, शोभा कुमारी ,राजा, कृष्णनंदन यादव सहित
अन्य कलाकारों ने अपनी -अपनी आवाज से उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. भव्य जागरण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेश राय, शंकर साह ,अनिल राय, कर्मेंद्र सिंह, गौरव कुमार ,सोनू कुमार ,राजाराम कुमार ,अमर कुमार, प्रमोद राय, अभिजीत कुमार, चंद्रदेव राय,अभिषेक कुमार ,अशोक सम्राट,अरविंद राय ,कौशल कुमार,धर्मनाथ राम ,सिकंदर सिंह,छोटू कुमार समेत दर्जनों स्थानीय लोगों ने सराहनीय योगदान दिया .इसके पूर्व तीन दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन सह धार्मिक अनुष्ठान में स्थापित प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें