रास्ते में चालक को बाहर फेंक बोलेरो लेकर फरार

साहेबपुरकमाल रहुआ ढाले के पास हुई लूट साहेबपुरकमाल : रहुआ ढाले के पास सोमवार की शाम हथियार के बल पर अपराधियों ने बोलेरो को लूट लिया. घटना के बाद बोलेरो चालक बेगूसराय बाघा निवासी संतोष कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी. चालक ने बताया कि रेलवे स्टेशन पार्किंग में उनकी बोलेरो खड़ी थी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 3:28 AM

साहेबपुरकमाल रहुआ ढाले के पास हुई लूट

साहेबपुरकमाल : रहुआ ढाले के पास सोमवार की शाम हथियार के बल पर अपराधियों ने बोलेरो को लूट लिया. घटना के बाद बोलेरो चालक बेगूसराय बाघा निवासी संतोष कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी. चालक ने बताया कि रेलवे स्टेशन पार्किंग में उनकी बोलेरो खड़ी थी, तभी दो अज्ञात व्यक्ति गाड़ी भाड़ा पर लेने के लिए आये. इन लोगों ने बताया कि रहीमपुर खगड़िया विदागरी कराने के लिए चलना है. उन लोगों ने भाड़े के रूप में तुरंत 1200 रुपये का भुगतान भी कर दिया. इसके बाद वह दोनों को लेकर बोलेरो से खगड़िया की और चल दिया. रास्ते में लाखो पेट्रोल पंप पर गाड़ी में तेल भी भराया
रघुनाथपुर से थोड़ी दूर आगे बढ़ते ही उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल सटा दिया और गाड़ी रुकवा कर चालक को बाहर फेंक दिया. इसके बाद बोलेरो लेकर दोनों भाग गये. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि चालक ने आवेदन दिया है. मामले की जांच की जा रही है. बलिया, साहेबपुरकमाल, खगड़िया मुफस्सिल, मानसी आदि थाने को अलर्ट कर नाकेबंदी कर दी गयी
रास्ते में चालक को बाहर…
है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी तेघड़ा एवं बछवाड़ा के आसपास अपराधियों ने लगातार दो गाड़ियां लूट ली थी. आये दिन इस तरह की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना है. खासकर बेगूसराय स्टैंड के पास सैकड़ों लोग गाड़ी रख कर भाड़े पर चलाते हैं. आये दिन इस तरह की घटना से इनमें दहशत है.
बेगूसराय में खगड़िया जाने के लिए अपराधियों ने भाड़े पर ली थी गाड़ी

Next Article

Exit mobile version